ETV Bharat / state

पौड़ी: बरसात के सीजन दो बार ढहा पुश्ता, आश्वासन तक सिमटी पालिका

मुख्य बाजार से तहसील जाने वाले संपर्क मार्ग में बरसात के समय पुश्ता ढह गया था. नगरपालिका पौड़ी की ओर से पुश्ते का निर्माण भी करवाया दिया गया. लेकिन एक महीने बाद ही दोबारा से ये पुश्ता ढह गया. वहीं, पालिका ने अब निर्माणदायी संस्था आरईएस को जल्द पुश्ते का निर्माण करने को कहा है.

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:47 AM IST

बरसात के सीजन दो बार ढहा पुश्ता

पौड़ीः मुख्य बाजार से तहसील जाने वाले संपर्क मार्ग में बरसात के समय पुश्ता ढह गया था. नगरपालिका पौड़ी की ओर से पुश्ते का निर्माण भी करवाया दिया गया. लेकिन एक महीने बाद ही दोबारा से ये पुश्ता ढह गया. वहीं, पालिका ने अब निर्माणदायी संस्था आरईएस को जल्द पुश्ते का निर्माण करने को कहा है.

बरसात के सीजन दो बार ढहा पुश्ता

इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि पालिका की ओर से आरईएस विभाग को भवन निर्माण के लिए यह भूमि दी गई थी लेकिन, निर्माण कार्य के दौरान ही पुश्ता दो बार ढह गया. वहीं, पहली बार बरसात होने के चलते नगर पालिका की ओर से इसका निर्माण करवाया गया था लेकिन, दोबारा आरईएस के व्यक्तिगत निर्माण कार्य के दौरान यह पुश्ता ढह गया.

ये भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला: उधम सिंह नगर और टिहरी के 3 और संस्थानों पर केस दर्ज करने की तैयारी में SIT

पालिकाध्यक्ष का कहना है कि निर्माण की जिम्मेदारी पुश्ते के निर्माण की जिम्मेदारी आरईएस विभाग की है. ऐसे में जल्द ही विभाग को इस पुश्ते का निर्माण करना चाहिए. ताकि आम जनमानस को आवाजाही में कोई परेशानी न हो.

वहीं, इस बारे में आरईएस विभाग के अधिशासी अभियंता तेजपाल सिंह ने कहा कि जब बरसात के दौरान पुश्ता ढह गया था तो नगरपालिका की ओर से इसका निर्माण किया गया था. वहीं, दोबारा गिरने के बाद नगरपालिका को इसका स्टीमेट भेज दिया गया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पौड़ीः मुख्य बाजार से तहसील जाने वाले संपर्क मार्ग में बरसात के समय पुश्ता ढह गया था. नगरपालिका पौड़ी की ओर से पुश्ते का निर्माण भी करवाया दिया गया. लेकिन एक महीने बाद ही दोबारा से ये पुश्ता ढह गया. वहीं, पालिका ने अब निर्माणदायी संस्था आरईएस को जल्द पुश्ते का निर्माण करने को कहा है.

बरसात के सीजन दो बार ढहा पुश्ता

इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि पालिका की ओर से आरईएस विभाग को भवन निर्माण के लिए यह भूमि दी गई थी लेकिन, निर्माण कार्य के दौरान ही पुश्ता दो बार ढह गया. वहीं, पहली बार बरसात होने के चलते नगर पालिका की ओर से इसका निर्माण करवाया गया था लेकिन, दोबारा आरईएस के व्यक्तिगत निर्माण कार्य के दौरान यह पुश्ता ढह गया.

ये भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला: उधम सिंह नगर और टिहरी के 3 और संस्थानों पर केस दर्ज करने की तैयारी में SIT

पालिकाध्यक्ष का कहना है कि निर्माण की जिम्मेदारी पुश्ते के निर्माण की जिम्मेदारी आरईएस विभाग की है. ऐसे में जल्द ही विभाग को इस पुश्ते का निर्माण करना चाहिए. ताकि आम जनमानस को आवाजाही में कोई परेशानी न हो.

वहीं, इस बारे में आरईएस विभाग के अधिशासी अभियंता तेजपाल सिंह ने कहा कि जब बरसात के दौरान पुश्ता ढह गया था तो नगरपालिका की ओर से इसका निर्माण किया गया था. वहीं, दोबारा गिरने के बाद नगरपालिका को इसका स्टीमेट भेज दिया गया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Intro:पौड़ी के मुख्य बाजार से तहसील जाने वाले संपर्क मार्ग में बरसात के समय पुश्ता ढह गया। इसके बाद नगरपालिका पौड़ी की ओर से पुश्ते का निर्माण करवाया गया लेकिन एक महीने बाद दोबारा से पुश्ता ढह गया। वही पालिका की ओर से इसके टूटने की पूरी जिम्मेदारी आरइएस को सौंपी गई और इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया। वहीं आरइएस विभाग ओर से कहा गया कि बरसात में पालिका की ओर से इसे लगाया और दोबारा से नगरपालिका की ओर से इसे लगाने के लिए स्टीमेट भेजने को कहा गया। लेकिन अब पालिका और आरइएस दोनों ही विभागों की ओर से निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके चलते दोनों ही विभाग आमने-सामने खड़े हो गए हैं लेकिन इस पुश्ते के निर्माण के लिए कोई भी विभाग राजी नहीं हो रहा है जिससे कि आम जनता को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Body:पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल ने कहा कि पालिका की ओर से आरइएस विभाग को भवन निर्माण के लिए यह भूमि दी गई थी लेकिन निर्माण कार्य के दौरान पुश्ता दो बार ढह गया पहली बार बरसात होने के चलते नगर पालिका की ओर से इसका निर्माण करवाया गया था लेकिन दोबारा आरइएस के व्यक्तिगत निर्माण कार्य के दौरान यह पुश्ता ढह गया। पुश्ते के निर्माण की जिम्मेदारी आरइएस विभाग की होती है। भाग इसे बनाने का कार्य नहीं कर रहा है आम जनमानस की आवाजाही के लिए विभाग को जल्द पुस्तक का निर्माण करवाना चाहिए।




Conclusion:वही आरइएस विभाग के अधिशासी अभियंता तेजपाल सिंह ने फोन में जानकारी देते हुए कहा कि जब बरसात के दौरान पुश्ता ढह गया था तो नगरपालिका की ओर से इसका निर्माण किया गया था वही दोबारा से गिरने के बाद नगरपालिका की ओर से उन्हें इसका स्टीमेट भेजने को कहा गया और पुश्ता निर्माण का स्टीमेट नगरपालिका को भेज दिया गया है वहीं इसके निर्माण कार्य के लिए नगरपालिका से वार्ता की जाएगी ताकि जल्द इसका निर्माण कर लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो।
बाईट-यशपाल बेनाम(नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी)
बाईट-तेजपाल सिंह(अधिशासी अभियंता आरइएस)
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.