ETV Bharat / state

पौड़ी: पत्रकार ने पालिका अध्यक्ष पर लगाया जान से मारने का आरोप - पौड़ी न्यूज

पत्रकार ने पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम के खिलाफ पौड़ी कोतवाली में लिखित शिकायत दी है.

पौड़ी
पौड़ी
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:31 PM IST

पौड़ी: नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम पर पत्रकार ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. पीड़ित पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने पौड़ी कोतवाली में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. प्रमोद खंडूरी का आरोप है कि रविवार को वह जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की प्रेस वार्ता में गए थे.

प्रेस वार्ता खत्म होने के बाद पालिका अध्यक्ष बेनाम ने सासंद रावत की मौजूदगी में पत्रकारों के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है. जिसका उन्होंने विरोध किया. इस पर पालिका अध्यक्ष बेनाम ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी. खंडूरी का दावा है कि इस पूरे वाक्य का एक वीडियो भी उनके पास है.

पत्रकार ने पालिका अध्यक्ष यशपाल पर लगाया गंभीर आरोप.

पढ़ें- HC पहुंचा विधायक महेश नेगी यौन शोषण का मामला, 1 सितंबर को होगी सुनवाई

खंडूरी के मुताबिक साल 2017 में पालिका अध्यक्ष बेनाम ने जिलाधिकारी कार्यालय में तत्कालीन आबकारी अधिकारी के साथ अभद्रता की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में तत्कालीन आबकारी अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था, पूरी घटना के दौरान में वह मौके पर मौजूद थे और उन्हें मामले में गवाही दी थी. साथ ही घटना का वीडियो भी न्यायालय को उपलब्ध कराया था. जिसके बाद से ही पालिका अध्यक्ष उनसे रंजिश रखते हैं.

खंडूड़ी का आरोप है कि पालिका अध्यक्ष कई बार उसके साथ अभद्रता कर चुके हैं. अध्यक्ष से जान का खतरा बताते हुए रविवार को उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने खंडूरी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की है.

पौड़ी: नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम पर पत्रकार ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. पीड़ित पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने पौड़ी कोतवाली में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. प्रमोद खंडूरी का आरोप है कि रविवार को वह जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की प्रेस वार्ता में गए थे.

प्रेस वार्ता खत्म होने के बाद पालिका अध्यक्ष बेनाम ने सासंद रावत की मौजूदगी में पत्रकारों के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है. जिसका उन्होंने विरोध किया. इस पर पालिका अध्यक्ष बेनाम ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी. खंडूरी का दावा है कि इस पूरे वाक्य का एक वीडियो भी उनके पास है.

पत्रकार ने पालिका अध्यक्ष यशपाल पर लगाया गंभीर आरोप.

पढ़ें- HC पहुंचा विधायक महेश नेगी यौन शोषण का मामला, 1 सितंबर को होगी सुनवाई

खंडूरी के मुताबिक साल 2017 में पालिका अध्यक्ष बेनाम ने जिलाधिकारी कार्यालय में तत्कालीन आबकारी अधिकारी के साथ अभद्रता की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में तत्कालीन आबकारी अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था, पूरी घटना के दौरान में वह मौके पर मौजूद थे और उन्हें मामले में गवाही दी थी. साथ ही घटना का वीडियो भी न्यायालय को उपलब्ध कराया था. जिसके बाद से ही पालिका अध्यक्ष उनसे रंजिश रखते हैं.

खंडूड़ी का आरोप है कि पालिका अध्यक्ष कई बार उसके साथ अभद्रता कर चुके हैं. अध्यक्ष से जान का खतरा बताते हुए रविवार को उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने खंडूरी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.