ETV Bharat / state

पौड़ी में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की सहकारिता मंत्री धन सिंह के इस्तीफे की मांग - महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

पौड़ी कलेक्ट्रेट के बाहर आज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारिता मंत्री को अपने पद से पहले ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था.

pauri latest news
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:13 PM IST

पौड़ी: कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत की अगुवाई में कलेक्ट्रेट के बाहर जुटी कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड सहकारिता महकमे में भर्ती घपले की जांच चल रही है, लेकिन सहकारिता मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया. ऐसे में निष्पक्ष जांच पर सवाल उठ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम को चाहिए कि वह सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत का इस्तीफे लें और फिर जांच करवाएं, ताकि जांच पर सवाल न उठे. पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारिता मंत्री को अपने पद से पहले ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावत ने कहा कि प्रदेश में भर्तियों में भ्रष्टाचार हो रहा है तो दूसरी ओर चुनाव होने के बाद ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं.

पढ़ें-ACR Controversy: हरीश रावत बोले- लगता है ACR लिखने से राज्य की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा

बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार आम आदमी पर पड़ रही है. जबकि चुनाव से पहले इनकी कीमतों को कम करके आम लोगों को केवल गुमराह किया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे सहित बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग प्रदेश सरकार से कर करती है. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका.

पौड़ी: कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत की अगुवाई में कलेक्ट्रेट के बाहर जुटी कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड सहकारिता महकमे में भर्ती घपले की जांच चल रही है, लेकिन सहकारिता मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया. ऐसे में निष्पक्ष जांच पर सवाल उठ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम को चाहिए कि वह सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत का इस्तीफे लें और फिर जांच करवाएं, ताकि जांच पर सवाल न उठे. पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारिता मंत्री को अपने पद से पहले ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावत ने कहा कि प्रदेश में भर्तियों में भ्रष्टाचार हो रहा है तो दूसरी ओर चुनाव होने के बाद ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं.

पढ़ें-ACR Controversy: हरीश रावत बोले- लगता है ACR लिखने से राज्य की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा

बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार आम आदमी पर पड़ रही है. जबकि चुनाव से पहले इनकी कीमतों को कम करके आम लोगों को केवल गुमराह किया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे सहित बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग प्रदेश सरकार से कर करती है. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.