पौड़ी: लॉकडाउन में पहाड़ लौटे प्रवासियों के आधार कार्ड को सही करवाने और नए कार्ड बनवाने के लिए लोगों ने प्रशासन ने मांग की थी. जिसको लेकर आधार सेंटर में एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई, लेकिन रोजाना सैंकड़ों की तादाद में आ रहे लोगों में केवल 10-15 लोगों का ही आधार कार्ड बनवाया जा रहा है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है.
क्षेत्रीय लोगों ने कल्जीखाल ब्लॉक में भी आधार सेंटर खोलने की जिला प्रशासन से मांग की थी. वहीं, जिला प्रशासन ने आधार बनाने के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी है. रोजाना 100 से 150 लोग आधार कार्ड बनाने पहुंच रहे हैं. एक व्यक्ति होने की वजह से मात्र 10 से 15 लोगों का ही आधार कार्ड एक दिन में बनाये जा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि यहां पर अतिरिक्त कर्मचारी की नियुक्ति की जाए.
ये भी पढ़ें: नीतीश ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल लेंगे सीएम पद की शपथ
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. ऐसे में बहुत से लोग हैं जिनका आधार कार्ड सही नहीं है. जिससे वह योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन के आदेश के बाद कल्जीखाल ब्लॉक में ही बाल विकास के कर्मचारी को आधार के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन उस व्यक्ति के पास विभाग के अन्य जिम्मेदारियां भी है. जिससे एक दिन में 10 से 15 आधार कार्ड ही बन रहा है.
ग्रामीण जगमोहन डांगी ने बताया कि ब्लॉक में एक व्यक्ति को आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके पास विभागीय कार्य होने के साथ आधार बनाने की जिम्मेदारी भी है. रोजाना 100 से 150 लोग अपने आधार को सही करवाने और नये कार्ड बनाने पहुंच रहे है. आधार नहीं बनने पर ग्रामीणों को मायूस घर वापस लौटना पड़ रहा है. जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों खराब हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिरिक्त कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की है. वहीं, अपर अधिकारी पौड़ी एसके बरनवाल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वहां पर एक अन्य कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी. ताकि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आधार बन सके.