ETV Bharat / state

पौड़ी की बैठक में आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारी, डीएम ने लगाई फटकार

डीएम के कई बार का अल्टीमेटम देने के बाद भी विभागों की कार्य प्रणाली नहीं बदल पा रही है. जिस पर डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही अधिकारियों को कार्य प्रणाली में बदलाव लाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 11:26 AM IST

पौड़ी: डीएम के कई बार का अल्टीमेटम देने के बाद भी विभागों की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आ पा रहा है. अधिकारी आधी अधूरी जानकारियों के साथ बैठक में पहुंच रहे हैं. जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) ने जिला खनन न्यास निधि के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा ली.

बैठक में डीएम ने अधिकारियों को पूर्व में किए गए कार्यों की अपडेट जानकारी नहीं होने पर उन्हें जमकर फटकार (Pauri administrative officers meeting) लगायी. उन्होंने सभी कार्यों की सूची व फोटो शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने न्यास के तहत किये कार्यों को गंभीरता के साथ पूरे करने के निर्देश दिये. उन्होंने लंबित कार्यों की पूरी जानकारी नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कहा कि जिन कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है. उनकी तत्काल डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करें. डीएम ने शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की चारदीवारी का निर्माण कार्य मनरेगा से पूरा करने के कहा.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, CM का ऐलान

डीएम ने कहा कि जिन लघु और सूक्ष्म कार्यों के प्रस्ताव बने हैं, उनके लिए एक कमेटी बनाकर संयुक्त रूप से निरीक्षण करें. जिससे लोगों को उन कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. डीएम ने संबंधित अधिकारी को रिवर ट्रेनिंग का प्रस्ताव 15 सितंबर तक प्रस्तुत करने व एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए. डीएम ने जिला खनन न्यास निधि के तहत सौंपे गए कार्यों की वित्तीय व भौतिक प्रगति बढ़ाते हुए इस संबंध में कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

पौड़ी: डीएम के कई बार का अल्टीमेटम देने के बाद भी विभागों की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आ पा रहा है. अधिकारी आधी अधूरी जानकारियों के साथ बैठक में पहुंच रहे हैं. जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) ने जिला खनन न्यास निधि के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा ली.

बैठक में डीएम ने अधिकारियों को पूर्व में किए गए कार्यों की अपडेट जानकारी नहीं होने पर उन्हें जमकर फटकार (Pauri administrative officers meeting) लगायी. उन्होंने सभी कार्यों की सूची व फोटो शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने न्यास के तहत किये कार्यों को गंभीरता के साथ पूरे करने के निर्देश दिये. उन्होंने लंबित कार्यों की पूरी जानकारी नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कहा कि जिन कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है. उनकी तत्काल डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करें. डीएम ने शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की चारदीवारी का निर्माण कार्य मनरेगा से पूरा करने के कहा.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, CM का ऐलान

डीएम ने कहा कि जिन लघु और सूक्ष्म कार्यों के प्रस्ताव बने हैं, उनके लिए एक कमेटी बनाकर संयुक्त रूप से निरीक्षण करें. जिससे लोगों को उन कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. डीएम ने संबंधित अधिकारी को रिवर ट्रेनिंग का प्रस्ताव 15 सितंबर तक प्रस्तुत करने व एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए. डीएम ने जिला खनन न्यास निधि के तहत सौंपे गए कार्यों की वित्तीय व भौतिक प्रगति बढ़ाते हुए इस संबंध में कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.