ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड में कई राजस्व कर्मियों पर गिरेगी गाज! डीएम ने SDM को बनाया जांच अधिकारी - Revenue Department

अंकिता हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले कई राजस्व कर्मियों पर गाज गिर सकती है. डीएम ने साफ किया है कि अगर मामले में अन्य किसी कार्मिक के शामिल होना पाया गया तो संबंधित कार्मिकों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी तय है. इसके लिए उन्होंने एसडीएम लैंसडाउन को जांच अधिकारी नामित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 6:51 PM IST

पौड़ी: अंकिता हत्याकांड मामले (ankita murder case) में राजस्व विभाग के अन्य उपनिरीक्षकों की अगर मामले में संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Pauri Dr Vijay Kumar Jogdande) ने साफ कहा कि इस मामले में अन्य किसी कार्मिक के शामिल होना पाया गया तो संबंधित कार्मिकों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी तय है.

डोभ श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari resident of Dobh Shrikot) हत्याकांड मामले में यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत उदयपुर पल्ला-2 के प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक कुमार को लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया गया था. अंकिता के परिजनों ने डीएम को बताया कि राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया गया. साथ ही अंकिता के लापता होने के मामले में उपनिरीक्षकों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

कई राजस्व कर्मियों पर गिर सकती है गाज.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के ITI घाट पर अंकिता का हो रहा अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम

डीएम डॉ. जोगदंडे ने कहा उदयपुर पल्ला-2 में भैरव प्रताप सिंह राजस्व उपनिरीक्षक तैनात थे, लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्हें अवकाश पर जाना पड़ा. जिसके चलते पास के ही उपनिरीक्षक विवेक कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

डीएम ने कहा अब इस मामले में एसडीएम लैंसडाउन को जांच अधिकारी नामित किया गया है. अगर राजस्व विभाग द्वारा किसी भी स्तर की लापरवाई पायी गई तो ठोस कार्रवाई निश्चित है. डीएम ने एसडीएम लैंसडाउन को इस मामले में शीघ्र ही जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

पौड़ी: अंकिता हत्याकांड मामले (ankita murder case) में राजस्व विभाग के अन्य उपनिरीक्षकों की अगर मामले में संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Pauri Dr Vijay Kumar Jogdande) ने साफ कहा कि इस मामले में अन्य किसी कार्मिक के शामिल होना पाया गया तो संबंधित कार्मिकों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी तय है.

डोभ श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari resident of Dobh Shrikot) हत्याकांड मामले में यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत उदयपुर पल्ला-2 के प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक कुमार को लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया गया था. अंकिता के परिजनों ने डीएम को बताया कि राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया गया. साथ ही अंकिता के लापता होने के मामले में उपनिरीक्षकों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

कई राजस्व कर्मियों पर गिर सकती है गाज.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के ITI घाट पर अंकिता का हो रहा अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम

डीएम डॉ. जोगदंडे ने कहा उदयपुर पल्ला-2 में भैरव प्रताप सिंह राजस्व उपनिरीक्षक तैनात थे, लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्हें अवकाश पर जाना पड़ा. जिसके चलते पास के ही उपनिरीक्षक विवेक कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

डीएम ने कहा अब इस मामले में एसडीएम लैंसडाउन को जांच अधिकारी नामित किया गया है. अगर राजस्व विभाग द्वारा किसी भी स्तर की लापरवाई पायी गई तो ठोस कार्रवाई निश्चित है. डीएम ने एसडीएम लैंसडाउन को इस मामले में शीघ्र ही जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.