कोटद्वारः जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने कोटद्वार भ्रमण के दौरान रोडवेज परिवहन निगम की वर्कशॉप हेतु प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग और रोडवेज की टीम मौजूद रही.
डीएम ने कोटद्वार रोडवेज डिपो कार्यालय की कार्यशाला को लेकर शासन को आवंटित भूमि की जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें कि वर्ष 2010 में कोटद्वार डिपो की कार्यशाला बढ़ाने के लिए खुनिबड़ में 0.265 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई थी. इससे पूर्व में परिवहन सचिव ने कार्यशाला की भूमि को नदी श्रेणी में बताकर निरस्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें: रविवार से नैनीताल में पर्यटक उठा सकेंगे रोप-वे का लुत्फ, पहले दिन फ्री में सफर
शासन के निर्देशों पर गठित कमेटी को लेकर जिलाधिकारी ने स्वयं कोटद्वार पहुंच कर रोडवेज की कार्यशाला के लिए आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विगत 25 सालों में नदी में आये फ्लड की जानकारी मांगी.
डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि परिवहन विभाग की जो भूमि वर्कशॉप के लिए चयनित की गई है, उसके लिये शासन द्वारा एक समिति का गठन किया गया था. जिसमें उन्होंने अपनी बात रखने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र लिखा था, इसी के क्रम में निरीक्षण किया गया.
उन्होंने कहा कि वर्कशॉप के निर्माण के दौरान क्या-क्या कार्य होने हैं. कितनी बसों का संचालन यहां से होना है. इसके अलावा नदी का स्वरूप क्या है. प्रस्तावित भूमि कितनी है. नदी का जल स्तर कितना रहता है, ये सभी जानकारियां ले ली गई हैं. इसके आधार पर संयुक्त जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी.