श्रीनगरः पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे बुधवार को श्रीनगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर तहसील के समस्त कार्यालयों के साथ-साथ विभिन्न पटल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा के मद्देनजर मार्गों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर तहसीलदार से सबंधित पटल प्रभारी व नायब नाजिर का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए.
श्रीनगर तहसील पहुंचे डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने भूलेख अनुभाग के निरीक्षण के दौरान इश्तहार तामिल करने की प्रक्रिया, निर्धारित तिथि और प्रारूप के अनुसार प्रपत्र के अंकन, रिसीविंग आदि जांची. निरीक्षण में संबंधित अधिकारी व कार्मिकों के मैन्युअल के अनुरूप पंजिका में हस्ताक्षर व उसका ठीक से अंकन सही से नहीं मिला, जिस पर उन्होंने तहसीलदार से संबंधित पटल प्रभारी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पंजिकाओं में समय की बाध्यता के अनुरूप निर्धारित प्रारूप व प्रक्रिया के अनुसार विवरण अंकित किए जाए.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: बदल रही है नैनीताज जिले की स्थिति, Sex Ratio में हो रहा सुधार
इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने हर प्रकार की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रा काल के दौरान सड़कों के किनारे पानी, शौचालय की व्यवस्था यात्रियों के लिए की जाए. ये भी देखा जाए कि अगर कहीं डेंजर जोन हो तो उसे पहले से ही चिन्हित कर रखें. साथ ही उक्त जगहों पर हर समय मशीनें मौजूद होनी चाहिए.