पौड़ी: जिला चिकित्सालय पौड़ी को अब नए वर्ष से महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से संचालित किया जाएगा. प्रदेश सरकार और महंत इंदिरेश के बीच हुए अनुबंध के आधार पर 15 जनवरी से इंदिरेश अस्पताल की ओर से अपनी सेवाएं देनी शुरू हो जाएगी. महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून की ओर से जिला चिकित्सालय पौड़ी को पीपीपी मोड के आधार पर संचालित किया जाएगा.
दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से महंत इंदिरेश अस्पताल के साथ पीपीपी मोड में देने का अनुबंध पूरा कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पौड़ी, पाबौ और घंडियाल के अस्पताल को इंदिरेश अस्पताल की ओर से एक क्लस्टर के रूप में चलाया जाएगा. वहीं, इंदिरेश अस्पताल की एक टीम की ओर से विगत दो दिनों से जिला चिकित्सालय पौड़ी, पाबौ और घंडियाल का निरीक्षण किया जा रहा है. यहां पर महत्वपूर्ण वस्तुओं को लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है.
यह भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश और जम्मू की एमबीबीएस की कक्षाएं हुई शुरू
इंदिरेश टीम के सदस्य भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया पहले सीनियर टीम की ओर से निरीक्षण किया जा चुका है. साथ ही अंतिम निरीक्षण कर सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं. उनका उद्देश्य है कि पौड़ी जनपद के दूरस्थ गांव तक वह अपनी सेवाएं दे सकें और किसी भी मरीज को अपने उपचार के लिए दर-दर भटकना न पड़े. इसके लिए अब उन्हें पौड़ी अस्पताल समेत दो अन्य अस्पतालों की जिम्मेदारी मिली है और वह इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे.