पौड़ी: जिला चिकित्सालय में विभाग की ओर से एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गयी है. इस पहल के अनुसार, जिला अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सालाना स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है. इस पहल की शुरूआत मई माह से हो चुकी है. साथ ही इसमें अभी तक 40 से अधिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी द्वारा अपनी बीमारी का परीक्षण करवाकर उपचार करवाना है.
व्यक्ति के स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है कि वह समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाता रहे. अक्सर देखा जाता है कि बीमारी लगने के बाद ही हर व्यक्ति अपना परीक्षण करवाता है. वहीं कुछ गंभीर बीमारियों का देरी से पता चलने पर व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है. इसलिए जिला अस्पताल की ओर से विभाग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सालाना जांच करवाने की नई पहल शुरू की है, जिससे उनकी बीमारियों का समय से पता चल जाने पर इलाज किया जा सके.
ये भी पढ़ें: नेपाल की तर्ज पर हरिद्वार में भी है पशुपतिनाथ मंदिर, यहां दर्शन करने से पूरी होती है केदार यात्रा
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश राणा ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी अपने कामों में व्यस्त होने के कारण शरीर की ओर ध्यान नहीं देते, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों की जानकारी नहीं हो पाती है. इस पहल की शुरूआत से कर्मचारियों का सालाना परीक्षण करवाया जाएगा. साथ ही उनके शरीर में उत्पन्न हो रही बीमारियों का पता लगाकर उपचार की शुरूआत की जाएगी.