श्रीनगर: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देहरादून में आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख बीना राणा और द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा को राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया. दोनों को यह पुरस्कार विकास कार्यों में अग्रणी रहने के लिए दिया गया है.
ब्लॉक प्रमुख दंपति महेंद्र राणा और बीना राणा को अपने-अपने विकासखंड द्वारीखाल और कल्जीखाल में विकास कार्यों में पूरी तरह से खरा उतरने पर राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार दिया गया है. अवॉर्ड मिलने से दोनों ही काफी उत्साहित हैं. ये पुरस्कार उत्तराखंड राज्य में केवल राणा दंपति को ही अब तक मिला है. सम्मान समारोह कार्यक्रम में महेंद्र राणा और बीना राणा को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा 2023: भोले के धाम में सीएम धामी ने बजाया ढोल, देखिए ये अद्भुत VIDEO
इस मौके पर कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख बीना राणा ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गौरव की बात है. उनकी शुरुआती दौर से ही विकास कार्यों की प्रति रुचि रही है, जिसका प्रतिफल आज उन्हें देखने को मिला है. वहीं, द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि ये सफलता हमारी नहीं, बल्कि जनता की है. जिन्होंने उन्हें चुन कर ब्लॉक प्रमुख बनाया और उन्हीं के कहने पर दोनों ब्लॉकों में विकास कार्य किए गए हैं.
महेंद्र राणा ने अपनी पत्नी बीना राणा की भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा एक महिला के लिए बेहद कठिन होता है कि वह घर के साथ-साथ जनता की भी सेवा कर सके. उनकी पत्नी घर के साथ-साथ ब्लॉक के विकास कार्यों में भी पूरा ध्यान देती हैं, तभी उन्हें और मुझे ये पुरस्कार मिल सका.