ETV Bharat / state

Pauri Cyber Crime: पौड़ी पुलिस ने 554 दर्ज मामलों में से 106 का किया निस्तारण, लौटाई 63 लाख की रकम - Pauri Cyber Crime Police

पौड़ी पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. साइबर पुलिस ने इस साल 554 दर्ज मामलों में 106 का निस्तारण कर दिया है. पुलिस ने इन मामलों में 63 लाख की राशि पीड़ितों को वापसी दिलाई है.

Pauri Cyber Crime
पौड़ी पुलिस ने 554 दर्ज मामलों में से 106 का किया निस्तारण
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 4:33 PM IST

पौड़ी: ऑनलाइन खरीददारी के दो मामलों में ठगों ने उपभोक्ताओं से 59,999 की राशि ठग ली. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए इन दोंनों ही मामलों में 53,999 की राशि वापस दिलाई है. वहीं पुलिस ने अभी तक जिले में साइबर ठगी के 106 मामलों में करीब 63 लाख की धनराशि लौटवाई है.

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 31 दिसंबर को पौड़ी के एजेंसी चौक निवासी देवानन्द भट्ट ने पुलिस को साइबर ठगी का शिकार होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से एक डिजिटल कैमरा खरीदा. जिसमें उन्होंने 14,999 का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया. इस पर ऑनलाइन कंपनी द्वारा कुछ दिनों के भीतर डिलीवरी को कहा गया. लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी उनका डिजिटल कैमरा उन्हें प्राप्त नहीं हुआ. जिस पर उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से क्वेरी की. उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने सामान की जानकारी प्राप्त की, फिर भी ऑनलाइन फर्म द्वारा उनका सामान नहीं भिजवाया गया.

पढे़ं- हल्द्वानी में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का जोरदार विरोध, देखिए वीडियो

इस पर उन्होंने पौड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से कटी धनराशि को लेकर संबंधित फर्म व पेमेंट गेटवे एवं बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी 14,999 की धनराशि वापस करवाई. बीती 15 जनवरी को गीता भवन स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला निवासी आनंद कुमार भी ऑनलाइन खरीदारी कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गये. ठगों ने उनके खाते से 45000 की राशि पर हाथ साफ कर दी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की. ऑनलाइन खरीददारी करने के दौरान ही उनके खाते से 45000 की राशि कट गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पेमेन्ट गेटवे व बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ित को 39000 की धनराशि को वापसी दिलाई.

पढे़ं- Haldwani Encroachments: SC में सुनवाई से पहले रेलवे की जमीन पर संयुक्त सर्वे शुरू

एसएसपी कार्यालय पौड़ी के मुताबिक जिले में इस वित्तीय वर्ष साइबर अपराध के तहत 554 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें से 106 मामलों का निस्तारण किया गया. पुलिस ने 106 मामलों के सापेक्ष करीब 63 लाख की राशि पीड़ितों को वापसी दिलाई है.

पौड़ी: ऑनलाइन खरीददारी के दो मामलों में ठगों ने उपभोक्ताओं से 59,999 की राशि ठग ली. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए इन दोंनों ही मामलों में 53,999 की राशि वापस दिलाई है. वहीं पुलिस ने अभी तक जिले में साइबर ठगी के 106 मामलों में करीब 63 लाख की धनराशि लौटवाई है.

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 31 दिसंबर को पौड़ी के एजेंसी चौक निवासी देवानन्द भट्ट ने पुलिस को साइबर ठगी का शिकार होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से एक डिजिटल कैमरा खरीदा. जिसमें उन्होंने 14,999 का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया. इस पर ऑनलाइन कंपनी द्वारा कुछ दिनों के भीतर डिलीवरी को कहा गया. लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी उनका डिजिटल कैमरा उन्हें प्राप्त नहीं हुआ. जिस पर उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से क्वेरी की. उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने सामान की जानकारी प्राप्त की, फिर भी ऑनलाइन फर्म द्वारा उनका सामान नहीं भिजवाया गया.

पढे़ं- हल्द्वानी में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का जोरदार विरोध, देखिए वीडियो

इस पर उन्होंने पौड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से कटी धनराशि को लेकर संबंधित फर्म व पेमेंट गेटवे एवं बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी 14,999 की धनराशि वापस करवाई. बीती 15 जनवरी को गीता भवन स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला निवासी आनंद कुमार भी ऑनलाइन खरीदारी कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गये. ठगों ने उनके खाते से 45000 की राशि पर हाथ साफ कर दी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की. ऑनलाइन खरीददारी करने के दौरान ही उनके खाते से 45000 की राशि कट गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पेमेन्ट गेटवे व बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ित को 39000 की धनराशि को वापसी दिलाई.

पढे़ं- Haldwani Encroachments: SC में सुनवाई से पहले रेलवे की जमीन पर संयुक्त सर्वे शुरू

एसएसपी कार्यालय पौड़ी के मुताबिक जिले में इस वित्तीय वर्ष साइबर अपराध के तहत 554 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें से 106 मामलों का निस्तारण किया गया. पुलिस ने 106 मामलों के सापेक्ष करीब 63 लाख की राशि पीड़ितों को वापसी दिलाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.