श्रीनगर: पौड़ी सीट से सीटिंग विधायक मुकेश कोली का टिकट कटने पर कई गांवों में जश्न मनाया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो पौड़ी विधायक ने कभी क्षेत्र के गांवों के विकास की तरफ ध्यान ही नहीं दिया और नहीं कभी ग्रामीणों की समस्याओं पर गौर फरमाया. ऐसे में खराब परफॉरमेंस के कारण भाजपा हाईकमान को उनका टिकट काटना पड़ा.
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने कहा कई दफा अपने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हम विधायक मुकेश कोली के पास भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने कभी समस्याओं पर गौर नहीं फरमाया. विकास कार्यों की अनदेखी ही विधायक पर भारी पड़ी है, जिसकी वजह से उनका टिकट कट गया.
ये भी पढ़ें: टिकट कटने पर भी बीजेपी विधायकों ने दिखाया समर्पण, बोले- पार्टी का निर्णय सर्वोपरी
वहीं, कांग्रेस भी विधायक मुकेश कोली के टिकट कटने का कारण विधायक निधि आंवटन पर 25 प्रतिशत कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. साथ ही विकास में खराब परफॉरमेंस लाना भी इसकी वजह बताया है.
हालांकि, भाजपा संगठन महांमत्री जगत किशोर बड़थ्वाल की मानें तो सिटिंग विधायक को टिकट न दिया जाना भाजपा हाईकामन का निणर्य रहा है. वहीं, भाजपा के पौड़ी सीट से प्रत्याशी राजकुमार पोरी की मानें तो सीटिंग विधायक के तरफ से जो कोई कमी जनता के बीच रह गई है, उसे वो विधायक बनने पर अवश्य दूर करेंगे.