पौड़ी: उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना और घुसपैठियों के बीच पिछले पांच दिनों से चल रही मुठभेड़ में उत्तराखंड के पौड़ी जिले का एक लाल शहीद हो गया. जिले के कल्जीखाल ब्लॉक निवासी वीर सपूत अमित अंथवाल ने देश की रक्षा के लिए आने प्राणों का त्याग कर दिया.
विकासखंड कल्जीखाल के कोला गांव का एक युवा कुपवाड़ा में शहीद हो गया. यहां आतंकियों ने जवानों के कैंप में हमला किया. जिसमें कमांडो अमित अंथवाल शहीद हो गए. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उत्तराखंड के एक और जवान के शहीद होने की भी खबर है. शहीद अमित दो बहिनों का एकलौता भाई था. इन दिनों घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी. 6 महीने बाद ही उनकी शादी होनी थी.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में घुसपैठियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, सीएम ने शहादत को किया नमन
ग्रामीणों के अनुसार अमित बचपन से ही सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था. अपनी मेहनत और जज्बे के चलते अमित का चयन सेना में हुआ गया था. अक्टूबर माह में अमित की शादी होनी थी. मगर इससे पूर्व ही अमित की शहादत की खबर से परिवार सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इस सूचना के बाद ससुराल पक्ष में भी दुख है. शहीद अमित के पार्थिव शरीर को पौड़ी लाने की बात कही जा रही है, वहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसका शरीर कब तक उसके गांव पहुंचाया जाएगा.