पौड़ी: जनपद में होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में मीटिंग कर लोगों को जागरूक करें और होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने में सहयोग दें.
दरअसल, बहुत से ऐसे लोग हैं जो होली के त्यौहार में नशे का प्रयोग कर होली में हुड़दंग करने का काम करते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा पहले ही सचेत कर दिया गया है कि वह होली के त्योहार में किसी भी तरह की हरकत ना करें. वहीं, होली के त्योहार में मिष्ठान से संबंधित सामग्रियों पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़े: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली, जानें कब से शुरू हुआ था रंगों का पर्व
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने बताया कि जनपद पौड़ी में होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में मीटिंग कर स्थानीय लोगों के सहयोग से जागरुकता कार्यक्रम चलाएं ताकि होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न किया जा सके.
पढ़े: देखिए उत्तराखंड की पहचान कुमाउंनी होली के खास रंग
इसके साथ ही बहुत से ऐसे संवेदनशील क्षेत्र है जहां पर ऐसी घटनाओं के होने की संभावना है ऐसे क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की गश्त बढ़ाने के साथ-साथ जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उसके साथ ही त्योहार के समय आने वाली मिठाइयों में मिलावट न हो इसके लिए खाद्य विभाग के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.