ETV Bharat / state

SSB POP: 12 जुलाई को श्रीनगर में SSB Passing Out Parade, 53 सैन्य अधिकारी होंगे पास आउट

12 जुलाई को श्रीनगर गढ़वाल सीटीसी सेंटर में एसएसबी की 22वीं पीओपी का आयोजन किया जाएगा. इस पीओपी में 53 सैन्य अधिकारी पास आउट होंगे. 53 सैन्य अधिकारियों में 38 पुरूष व 15 महिला सैन्य अधिकारी शामिल हैं.

Srinagar Garhwal CTC Center SSB
देश सेवा के लिए तैयार SSB के 53 जवान
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 9:05 AM IST

देश सेवा के लिए तैयार SSB के 53 जवान

श्रीनगर: भारत की सीमाओं की निगहबानी के लिए जल्द 53 सैन्य अधिकारी एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर से पास आउट होने जा रहे हैं. इन सैन्य अधिकारियों में सभी अधिकारी एसएसबी के डायरेक्ट भर्ती के उप निरीक्षक हैं, जो देश के कोने कोने से एसएसबी सीटीसी सेंटर में 11 माह की कठिन परीक्षा के बाद 12 जुलाई को देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे. ये सभी अधिकारी इन दिनों अपनी पासिंग आउट परेड की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

इन सभी अधिकारियों में 18 अधिकारी बीटेक के छात्र रह चुके है, जो इंजीनियरिंग में अपना भविष्य छोड़कर देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं. 12 जुलाई को एसएसबी का हिस्सा बनने जा रहे 53 उप निरीक्षकों में 38 पुरूष व 15 महिला सैन्य अधिकारी हैं. जिनमें सबसे अधिक यूपी से 10, हरियाणा से 10,राजस्थान से 8,मणिपुर से 7 ,उत्तराखण्ड से 3,दिल्ली से 5,बिहार से 5,नागालैंड से 2 निरीक्षक देश सेवा में जुट जाएंगे. इस सभी ने 48 हफ़्तों की कठिन मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है.वहीं, एसएसबी ने भी अपनी 22 पीओपी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीओपी से पूर्व अधिकारियों की फुल ड्रेस सेरेमनी की तैयारी चल रही है. सभी 53 निरीक्षकों के परिजनों को भी इस समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है.

पढे़ं- सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम में तीन दिवसीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ

एसएसबी सीटीसी सेंटर के डीआइजी परीक्षित बेहेरा ने बताया 12 जुलाई को 22 वीं पीओपी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एसएसबी को 53 निरीक्षक मिलेंगे. इन सभी ने कठिन मेनहत के बाद अपना ये लक्ष्य हासिल किया है. उन्होंने बताया सभी के परिजनों को भी कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र दिए गए हैं. उन्होंने बताया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक गणेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे.

देश सेवा के लिए तैयार SSB के 53 जवान

श्रीनगर: भारत की सीमाओं की निगहबानी के लिए जल्द 53 सैन्य अधिकारी एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर से पास आउट होने जा रहे हैं. इन सैन्य अधिकारियों में सभी अधिकारी एसएसबी के डायरेक्ट भर्ती के उप निरीक्षक हैं, जो देश के कोने कोने से एसएसबी सीटीसी सेंटर में 11 माह की कठिन परीक्षा के बाद 12 जुलाई को देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे. ये सभी अधिकारी इन दिनों अपनी पासिंग आउट परेड की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

इन सभी अधिकारियों में 18 अधिकारी बीटेक के छात्र रह चुके है, जो इंजीनियरिंग में अपना भविष्य छोड़कर देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं. 12 जुलाई को एसएसबी का हिस्सा बनने जा रहे 53 उप निरीक्षकों में 38 पुरूष व 15 महिला सैन्य अधिकारी हैं. जिनमें सबसे अधिक यूपी से 10, हरियाणा से 10,राजस्थान से 8,मणिपुर से 7 ,उत्तराखण्ड से 3,दिल्ली से 5,बिहार से 5,नागालैंड से 2 निरीक्षक देश सेवा में जुट जाएंगे. इस सभी ने 48 हफ़्तों की कठिन मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है.वहीं, एसएसबी ने भी अपनी 22 पीओपी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीओपी से पूर्व अधिकारियों की फुल ड्रेस सेरेमनी की तैयारी चल रही है. सभी 53 निरीक्षकों के परिजनों को भी इस समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है.

पढे़ं- सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम में तीन दिवसीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ

एसएसबी सीटीसी सेंटर के डीआइजी परीक्षित बेहेरा ने बताया 12 जुलाई को 22 वीं पीओपी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एसएसबी को 53 निरीक्षक मिलेंगे. इन सभी ने कठिन मेनहत के बाद अपना ये लक्ष्य हासिल किया है. उन्होंने बताया सभी के परिजनों को भी कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र दिए गए हैं. उन्होंने बताया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक गणेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे.

Last Updated : Jul 9, 2023, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.