पौड़ी: जिला मुख्यालय स्थित एक विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. मामले में तीन छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन व अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से मामले की शिकायत की है. मामले में अपर आयुक्त ने प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, विभागीय टीम भी मामले की जांच में जुटी है.
पौड़ी नगर क्षेत्र स्थित इंटरमीडिएट स्कूल में शिक्षक 4 साल पहले तैनात हुआ था. विद्यालय में अध्ययनरत तीन छात्राओं ने अभिभावकों से शिक्षक की शिकायत की. छात्राओं ने अभिभावकों को बताया कि शिक्षक कक्षा में उन्हें बार-बार छूता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है. शिक्षक कई बार बेड टचिंग भी करते हैं.
जिसके बाद तीनों बच्चों के अभिभावको ने विद्यालय प्रशासन एवं अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से मामले की शिकायत की है. मामले में अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने प्रधानाचार्य को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. वहीं विभागीय जांच भी मामले में चल रही है.
ये भी पढ़ें: CCTV में कैद हुआ बाइक चोर का शातिराना अंदाज, हरिद्वार में ऐसे उड़ाई मोटरसाइकिल
अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह ने बताया इंटरमीडिएट विद्यालय में तैनात शिक्षक के बच्चों से छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है. मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाई गई. अब मामले में नवनियुक्त प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
अपर आयुक्त ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. दूसरी ओर अभिभावकों ने जांच में शिक्षक के दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि, तीनों अभिभावकों ने अब शिकायत वापस ले ली है, लेकिन प्रधानाचार्य एवं विभागीय स्तर पर मामले की जांच जारी है.