ETV Bharat / state

पौड़ी के 5 ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ संपन्न, यमकेश्वर में हुआ 70.30 फीसदी मतदान - पंचायत चुनाव पौड़ी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पौड़ी जिले के पांचों ब्लॉकों में देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गये. पांचों ब्लॉकों से सभी मतदान पार्टियां अपने स्ट्रांग रूम की ओर रवाना हो चुकी हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में मतदान ज्यादा हुआ है.

पौड़ी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:42 PM IST

कोटद्वार: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज पौड़ी जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. इस चुनाव में जिले के 5 ब्लॉकों में यमकेश्वर, जहरीखाल, द्वारीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा में मतदान हुआ. जिसमें कुल 1446 पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया है.

पौड़ी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मामले में अपर जिलाधिकारी पौड़ी एसके बरनवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पौड़ी जिले के पांच ब्लॉक में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वोट प्रतिशत की बात करें तो प्रथम चरण की तुलना में द्वितीय चरण में मतदान अधिक होने की संभावना दिखाई दे रही है. अपर जिला अधिकारी ने बताया कि पांचों ब्लॉकों में अलग-अलग एसडीएमओ को लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए भेजा गया था.

पढे़ं- रेल से सफर करने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत, देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द

दुगड्डा ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल 21,249 मतदाता हैं.
  • 7602 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 7204 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल मतदान प्रतिशत 69.78 रहा.

एकेश्वर ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल 25,054 मतदाता हैं.
  • 8037 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 6812 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 59.27 प्रतिशत लोगों ने मतदान दिया.

जयहरीखाल ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल मतदाता 22,765 हैं.
  • 7483 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 6809 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

द्वारीखाल ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल मतदाता 29010 हैं.
  • 9890 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 8708 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यमकेश्वर ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल मतदाता 33124 हैं.
  • कुल 11,755 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 11531 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 70.30 प्रतिशत लोगों ने मतदान दिया.

कोटद्वार: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज पौड़ी जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. इस चुनाव में जिले के 5 ब्लॉकों में यमकेश्वर, जहरीखाल, द्वारीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा में मतदान हुआ. जिसमें कुल 1446 पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया है.

पौड़ी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मामले में अपर जिलाधिकारी पौड़ी एसके बरनवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पौड़ी जिले के पांच ब्लॉक में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वोट प्रतिशत की बात करें तो प्रथम चरण की तुलना में द्वितीय चरण में मतदान अधिक होने की संभावना दिखाई दे रही है. अपर जिला अधिकारी ने बताया कि पांचों ब्लॉकों में अलग-अलग एसडीएमओ को लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए भेजा गया था.

पढे़ं- रेल से सफर करने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत, देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द

दुगड्डा ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल 21,249 मतदाता हैं.
  • 7602 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 7204 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल मतदान प्रतिशत 69.78 रहा.

एकेश्वर ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल 25,054 मतदाता हैं.
  • 8037 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 6812 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 59.27 प्रतिशत लोगों ने मतदान दिया.

जयहरीखाल ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल मतदाता 22,765 हैं.
  • 7483 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 6809 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

द्वारीखाल ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल मतदाता 29010 हैं.
  • 9890 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • 8708 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यमकेश्वर ब्लॉक

  • इस ब्लॉक में कुल मतदाता 33124 हैं.
  • कुल 11,755 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 11531 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
  • कुल 70.30 प्रतिशत लोगों ने मतदान दिया.
Intro:summary त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पांचों ब्लॉकों में देर से सायं शांतिपूर्वक और कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए, पांचों ब्लॉकों से सभी मतदान पार्टिया धीरे-धीरे अपने स्ट्रांग रूम की ओर रवाना होने की तैयारी में जुटी हुई है। कई बूथों पर तय समय 5 बजे के बाद भी मतदान चलता रहा।

intro kotdwar जनपद पौड़ी के 5 ब्लॉकों में यमकेश्वर,जहरी खाल, द्वारीखाल, एकेस्वर, दुगड्डा में दूसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुवा।

मतदान निर्धारित समय पर धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन अपराह्न के समय अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया फिर देर शाम होते ही धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत कम होने लगा, कुछ मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था देखने को मिली, जैसे न्यायपंचायत फरसुला के भानकोट के प्राथमिक विद्यालय बूथ 32 में प्रत्याशी, वोटर्स और समर्थक एक साथ पोलिंग बूथ पर देखे गए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा को ब्लॉक दुगड्डा का स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है, इसलिए विद्यालय को 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से पठन पाठन के लिए बंद कर दिया गया।


Body:वीओ1-जैसे-जैसे शाम ढलती रही वैसे वैसे बूथों पर सनाटा छाने लगा , कई बूथ समय से दो-तीन घंटे पहले ही खाली हो चुके थे, कई जगहों पर प्रत्याशी मतदान केंद्रों के आसपास अपने समर्थकों को लुभाने में लगे रहे तो कई अपने भाग्य की प्रतीक्षा में माही से दिखाई दिए।
पौड़ी जिले के द्वितीय चरण के मतदान में पांचों ब्लॉकों में कुल 1446 अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला देर शाम 5:00 बजे मत पेटियों में कैद हो गया।


वीओ2- वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मामले में अपर जिलाधिकारी पौड़ी एसके बरनवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो पौड़ी जिले के पांच ब्लॉक में चल रहा है, जिसमें आज मतदान हो रहा है जो कि शांतिपूर्ण ढंग से अभी तक मतदान हुआ है, अगर वोट की प्रतिशत की बात करें तो प्रथम चरण की अपेक्षा द्वितीय चरण में मतदान अधिक होने की संभावना दिखाई दे रही है, द्वितीय चरण में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है, अपर जिला अधिकारी ने बताया कि पांचों ब्लॉकों में अलग-अलग एसडीएमओ को लॉयन आर्डर बनाए रखने के लिए भेजा गया था, सभी एसडीएम ने अपने प्रत्येक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, सभी पार्टियों से कहा गया कि जैसे ही मतदान समापन होता है अब अपना शीघ्र शीघ्र पेपर एकत्रित कर मत बेटियों को सुरक्षित तरीके से स्ट्रांग रूम में पहुंचाये।

बाइट एस के बरनवाल अपर जिलाधिकारी।


दुगड्डा ब्लॉक

कुल मतदाता 21249

महिला मतदाताओं ने वोट दिया 7682

पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया 7282

कुल प्रतिसत 70.30 मतदान।


एकेस्वर ब्लॉक

कुल मतदाता 25054

महिला मतदाताओं ने वोट दिया 8037

पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया 6812

प्रतिशत 59.27 मतदान।



जयहरीखाल ब्लॉक

कुल मतदाता 17375

महिला मतदाताओं ने वोट दिया 5364

पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया 5564

प्रतिशत 62.90 मतदान।



द्वारीखाल ब्लॉक

कुल मतदाता 29010

महिला मतदाताओं ने वोट दिया 9890

पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया 8708

प्रतिशत 64.11 मतदान।



यमकेस्वर ब्लॉक

कुल मतदाता 33124

महिला मतदाताओं ने वोट दिया 11355

पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया 11136

प्रतिशत 67.90 मतदान।







Conclusion:
Last Updated : Oct 11, 2019, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.