पौड़ीः नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें 9 गांवों के प्रधान समेत अन्य लोग शामिल रहे. इस दौरान नगर पालिका और प्रधानों के बीच विकास को लेकर चर्चा हुई. पालिकाध्यक्ष बेनाम ने बताया कि अब पालिका पंचायत पार्टनरशिप (पीपीपी) की मदद से काम करेगा. जिसके तहत पंचायत की जमीन पर होने वाले निर्माण कार्यों के बाद वहां से प्राप्त आमदनी का 25 फीसदी मुनाफा पंचायत को दिया जाएगा. जिसे पंचायत अपने विकास कार्यों में खर्च कर सकती है.
नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि बैठक में उनके समक्ष एक प्रस्ताव रखा गया. जिसके तहत पंचायत की जमीनों पर जो भी निर्माण कार्य किए जाएंगे. वो पालिका पौड़ी की ओर से करवाया जाएगा. इस निर्माण कार्य के बाद आने वाले राजस्व में 25 फीसदी का हिस्सेदार ग्राम पंचायत होगा.
ये भी पढ़ेंः HNB विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, किया गया जागरुक
साथ ही कहा कि सभी सरपंचों को अपने-अपने गांव में खुली बैठक आयोजित कर सुझाव मांगने को कहा गया है. उनका मकसद पालिका पंचायत पार्टनरशिप के तहत पौड़ी का विकास करना है. साथ ही पौड़ी के आसपास बनने वाली पार्किंग, पर्यटन स्थल, दुकानें आदि के निर्माण के बाद वहां के लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा.