ETV Bharat / state

भूस्खलन से जनजीवन अस्तव्यस्त, NH-121 बंद होने से जरूरी सामान की किल्लत - Srinagar National Highway 121 closed

श्रीनगर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 121 भी कई जगहों पर बाधित हो गया है.

Srinagar Landslide
Srinagar Landslide
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 3:25 PM IST

श्रीनगर: विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है. आज सुबह पहाड़ी से बोल्डर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पाबौ, बुआखाल, मांडाखाल के समीप बंद हो गया है. इस मार्ग से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित हो गयी है. फिलहाल लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने में जुटा है.

मार्ग बंद होने से प्रशासन ने लोगों को खिर्सू-पाबौ मार्ग का प्रयोग करने के लिए कहा है. जानकारी मिली है कि लोक निर्माण विभाग को मार्ग को खोलने के लिए पहाड़ी को काटना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनोज रावत ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए पत्थर के कटान का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश कर रहा है.

भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त.

पढ़ें- जौलजीबी-धारचूला मार्ग पर दरकी पहाड़ी, देखें दिल दहला देने वाला Video

अन्य सड़कों की स्थिति: केदारनाथ हाईवे भी सिरोबगड़, मेदनपुर, भटवाड़ीसैंण और सौड़ी में बंद है. रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील और अगस्त्यमुनि के पास बंद है. पुलिस प्रशासन ने रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को कीर्तिनगर में डाइवर्ट कर दिया. कुछ को बडियारगढ़ होते और बाकियों को खिरसू खेड़ाखाल के रास्ते रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है.

पिथौरागढ़ हाईवे भी कई जगह बंद है. जौलजीबी-धारचूला मार्ग पर किमखोला के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते भरभराकर गिर गया. इसके चलते चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला जौलजीबी-तवाघाट हाईवे बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन और यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं. धारचूला तहसील मुख्यालय और बॉर्डर इलाकों का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है.

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सूखीढांग से धौन तक चार जगह बंद है. ये मार्ग कल रात दस बजे से बंद है. चंपावत-लोहाघाट के बीच तिलोन के पास मलबा आने से हाईवे बंद है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है. धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी खुला है. विकासनगर बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू है. चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी आवाजाही जारी है.

श्रीनगर: विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है. आज सुबह पहाड़ी से बोल्डर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पाबौ, बुआखाल, मांडाखाल के समीप बंद हो गया है. इस मार्ग से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित हो गयी है. फिलहाल लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने में जुटा है.

मार्ग बंद होने से प्रशासन ने लोगों को खिर्सू-पाबौ मार्ग का प्रयोग करने के लिए कहा है. जानकारी मिली है कि लोक निर्माण विभाग को मार्ग को खोलने के लिए पहाड़ी को काटना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनोज रावत ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए पत्थर के कटान का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश कर रहा है.

भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त.

पढ़ें- जौलजीबी-धारचूला मार्ग पर दरकी पहाड़ी, देखें दिल दहला देने वाला Video

अन्य सड़कों की स्थिति: केदारनाथ हाईवे भी सिरोबगड़, मेदनपुर, भटवाड़ीसैंण और सौड़ी में बंद है. रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील और अगस्त्यमुनि के पास बंद है. पुलिस प्रशासन ने रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को कीर्तिनगर में डाइवर्ट कर दिया. कुछ को बडियारगढ़ होते और बाकियों को खिरसू खेड़ाखाल के रास्ते रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है.

पिथौरागढ़ हाईवे भी कई जगह बंद है. जौलजीबी-धारचूला मार्ग पर किमखोला के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते भरभराकर गिर गया. इसके चलते चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला जौलजीबी-तवाघाट हाईवे बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन और यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं. धारचूला तहसील मुख्यालय और बॉर्डर इलाकों का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है.

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सूखीढांग से धौन तक चार जगह बंद है. ये मार्ग कल रात दस बजे से बंद है. चंपावत-लोहाघाट के बीच तिलोन के पास मलबा आने से हाईवे बंद है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है. धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी खुला है. विकासनगर बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू है. चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी आवाजाही जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.