ETV Bharat / state

श्रीनगर: बारिश में अस्पताल के बाहर रखे ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण हो रहे खराब

उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमे की ओर से लगातार कोरोना को लेकर तैयारियां लगभग होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगने थे, जो अभी तक नहीं लग पाए हैं. ऐसे में अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) के उपकरण रखे गए हैं, जो बारिश से खराब हो रहे हैं.

oxygen plant
oxygen plant
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 12:17 PM IST

श्रीनगर: कोरोना की तीसरी लहर (COVID Third Wave) की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे की ओर से लगातार तैयारियों में तेजी लाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन श्रीनगर के उपजिला चिकित्सालय में कुछ और ही तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां पिछले एक माह से अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) के उपकरण रखे गए हैं, जो बारिश से खराब हो रहे हैं. लेकिन यह ऑक्सीजन प्लांट कब लगाया जाएगा, इस बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है.

श्रीनगर के गढ़वाल क्षेत्र का एक मात्र मेडिकल कॉलेज है, जिससे सम्बद्ध बेस अस्पताल को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था. ऐसी परिस्थिति में पूरे गढ़वाल क्षेत्र में कोविड मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में उपजिला चिकित्सालय में सामान्य मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संयुक्त अस्पताल में 250-250 एलपीएम के दो ऑक्सीजन प्लांट लगने थे, जो अभी तक नहीं लग पाए हैं.

ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण हो रहे खराब.

पढ़ें: डेंगू से बचाव को प्रशासन ने कसी कमर, लार्वा मिलने के बाद अलर्ट

संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. गोंविद पुजारी का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण अस्पताल में पहुंच चुके हैं लेकिन बरसात के कारण सिविल वर्क करने में दिक्कत आ रही है. जैसे ही बरसात कम होगी अस्पताल में प्लांट इंस्टॉल कर दिया जाएगा.

श्रीनगर: कोरोना की तीसरी लहर (COVID Third Wave) की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे की ओर से लगातार तैयारियों में तेजी लाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन श्रीनगर के उपजिला चिकित्सालय में कुछ और ही तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां पिछले एक माह से अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) के उपकरण रखे गए हैं, जो बारिश से खराब हो रहे हैं. लेकिन यह ऑक्सीजन प्लांट कब लगाया जाएगा, इस बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है.

श्रीनगर के गढ़वाल क्षेत्र का एक मात्र मेडिकल कॉलेज है, जिससे सम्बद्ध बेस अस्पताल को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था. ऐसी परिस्थिति में पूरे गढ़वाल क्षेत्र में कोविड मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में उपजिला चिकित्सालय में सामान्य मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संयुक्त अस्पताल में 250-250 एलपीएम के दो ऑक्सीजन प्लांट लगने थे, जो अभी तक नहीं लग पाए हैं.

ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण हो रहे खराब.

पढ़ें: डेंगू से बचाव को प्रशासन ने कसी कमर, लार्वा मिलने के बाद अलर्ट

संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. गोंविद पुजारी का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण अस्पताल में पहुंच चुके हैं लेकिन बरसात के कारण सिविल वर्क करने में दिक्कत आ रही है. जैसे ही बरसात कम होगी अस्पताल में प्लांट इंस्टॉल कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 31, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.