श्रीनगरः देवप्रयाग विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र हिंडोलाखाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब सीएचसी हिंडोलाखाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है. इस प्लांट को अमेरिका से मदद के तौर पर भेजा जा रहा है. मदद करने वाले शख्स हिंडोलाखाल के हनुमान रावत हैं, जो ऑक्सीजन प्लांट को अमेरिका से भेज रहे हैं.
बता दें कि देवप्रयाग विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हिंडोलाखाल में अमेरीका-इंडियंस फाउंडेशन के निदेशक प्रवासी भारतीय हनुमान रावत की ओर से 250 एलपीएम के प्लांट लगाने की अनुमति मांगी थी. प्रशासन ने उनकी अनुमति को मानते हुए उन्हें प्लांट लगाने की स्वीकृति दे दी है.
ये भी पढ़ेंः ये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि प्रवासी भारतीय हनुमान रावत ने उन्हें मेल से ये पूरा प्रस्ताव भेजा था. जिसे मान लिया गया है. हनुमान रावत की इस मदद से दूर-दराज के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने तय किया है कि प्लांट लगाए जाने के बाद यहां ऑक्सीजन बेड भी लगाए जाएंगे.