कोटद्वार: उत्तराखंड में दिनों-दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोटद्वार में दो पूर्व सैनिक ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं. ठगों ने पूर्व सैनिकों से लॉटरी और नौकरी के नाम पर करीब 20 लाख रुपए ठग लिए. पूर्व सैनिकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दुर्गापुरी कोटद्वारा निवासी संतोष रावत सेना से रिटायर्ड हैं. कुछ दिन पहले उन्हें अनजान नंबर से फोन आया कि आप की लॉटरी लगी है. जिसके बाद लॉटरी की धनराशि को लेने के लिए पहले कुछ प्रक्रिया पूरी करनी की बात कही. फोन करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा. संतोष रावत ने 57 ट्रांजैक्शन कर 12 लाख रुपये जमा कर दिए. लेकिन उसके बाद उन्हें लॉटरी का पैसा नहीं मिला.
वहीं घमण्डपुर निवासी प्रेम सिंह नेगी सेना से रिटायर्ड हैं. पिछले दिनों अनजान नंबर से फोन आया कि उनकी नौकरी लगा देंगे. फोन करने वाले ने नौकरी लगाने के लिए पैसा जमा करने को कहा. प्रेम सिंह नेगी ने 8 लाख जमा कर दिए. लेकिन उनकी नौकरी नहीं लगी. ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: उत्तराखंड में खुला बच्चों का अनोखा थाना, यहां किताबें-झूला-खिलौने सब है मौजूद
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप रॉय ने बताया कि कोतवाली में दो मुकदमें दर्ज हुए हैं. एक लॉटरी के नाम पर 12 लाख 50 हजार रुपए ठगी का है. जबकि दूसरा नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपए ठगी का है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों को ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है.
उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन
बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर आप शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नहीं, फेसबुक में माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.