ETV Bharat / state

एनआईटी उत्तराखंड में 1 मार्च से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

एक मार्च से एनआईटी उत्तराखंड ऑफलाइन खुलने जा रहा है. एनआईटी ने सभी छात्रों को कॉलेज आने के आदेश जारी कर दिए हैं. एनआईटी प्रशासन ने 500 छात्रों के रहने और खाने की व्यवस्था कर ली है.

nit uttarakhand
एनआईटी उतराखंड
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 4:42 PM IST

श्रीनगर: आखिरकार एनआईटी उत्तराखंड ऑफलाइन खुलने जा रहा है. एनआईटी ने सभी छात्रों को कॉलेज आने के आदेश जारी कर दिए हैं. 1 मार्च से एमटेक, बीटेक और पीचडी के छात्रों को कॉलेज बुलाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक एनआईटी की सभी क्लासेस ऑनलाइन ही चल रही थीं.

एनआईटी प्रशासन ने कॉलेज आने वाले 500 छात्र-छात्राओं के रहने और खाने की तैयारियां शुरू कर दीं हैं. हॉस्टल में छात्रों की सुविधाओं को जुटाया जा रहा है. साथ ही छात्रों के खाने की देख-रेख के लिए मेस खोलने के आदेश दिए गए हैं. दो साल से छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. उससे पहले एनआईटी उत्तराखंड जयपुर सैटेलाइट कैम्पस से संचालित हो रहा था.

एनआईटी उत्तराखंड में 1 मार्च से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस.

पढ़ें- पौड़ी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में फिर दिखे गुलदार, लोगों में दहशत

एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि एनआईटी में इस समय सभी कॉर्सों में 500 छात्र-छात्राएं ही पढ़ रहे हैं, जिन्होंने श्रीनगर आना है. फर्स्ट ईयर को छोड़कर बाकी सारे छात्र कॉलेज आएंगे. इनके रहने खाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

श्रीनगर: आखिरकार एनआईटी उत्तराखंड ऑफलाइन खुलने जा रहा है. एनआईटी ने सभी छात्रों को कॉलेज आने के आदेश जारी कर दिए हैं. 1 मार्च से एमटेक, बीटेक और पीचडी के छात्रों को कॉलेज बुलाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक एनआईटी की सभी क्लासेस ऑनलाइन ही चल रही थीं.

एनआईटी प्रशासन ने कॉलेज आने वाले 500 छात्र-छात्राओं के रहने और खाने की तैयारियां शुरू कर दीं हैं. हॉस्टल में छात्रों की सुविधाओं को जुटाया जा रहा है. साथ ही छात्रों के खाने की देख-रेख के लिए मेस खोलने के आदेश दिए गए हैं. दो साल से छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. उससे पहले एनआईटी उत्तराखंड जयपुर सैटेलाइट कैम्पस से संचालित हो रहा था.

एनआईटी उत्तराखंड में 1 मार्च से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस.

पढ़ें- पौड़ी अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में फिर दिखे गुलदार, लोगों में दहशत

एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि एनआईटी में इस समय सभी कॉर्सों में 500 छात्र-छात्राएं ही पढ़ रहे हैं, जिन्होंने श्रीनगर आना है. फर्स्ट ईयर को छोड़कर बाकी सारे छात्र कॉलेज आएंगे. इनके रहने खाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Last Updated : Feb 21, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.