कोटद्वार: बहुचर्चित रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी शूटर दीपक शर्मा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार एसआईटी इस हत्याकांड में कई और लोगों की भी गिरफ्तारी होने की संभावना है.
बता दें कि 13 सितंबर 2017 को एडवोकेट सुशील रघुवंशी की घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. सुशील रघुवंशी की हत्या शहर के जाने-माने व्यापारी प्रॉपर्टी डीलर विनोद लाला ने सुपारी देकर करवाई थी. जिसमें सुरेंद्र, सूरी सर्वेश्वर उर्फ डब्बू, विनोद लाला और एक शूटर दीपक मान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मामले पर एसआईटी इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी का कहना है कि अभी दो-तीन दिन पहले भी रघुवंशी हत्याकांड में एक शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आज मुखबिर की मदद से दूसरे शूटर को जिला बिजनौर के किरतपुर से गिरफ्तार किया गया है.
जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले उत्तर प्रदेश के कोतवाली में दर्ज हैं.