कोटद्वार: पदमपुर मोटाढांक इलाके में मंगलवार को गोबर से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली नीचे दबने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया.
पढ़ें- वायरल वीडियो: लड़की के सामने आपस में भिड़े दो युवक, पुलिस कर रही जांच
ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक घर की दीवार भी टूट गई थी. इस दौरान सड़क के दौरान और लंबा जाम भी लग गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर-ट्राली का साइड किया गया. जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड से आए दिन ओवरलोडेड डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते हैं. जिसकी वजह से ये पूरी सड़क खराब हो चुकी है. ये सड़क भारी वाहनों के लिए नहीं है. बावजूद इसके यहां से भारी वाहन गुजरते हैं.