कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के गाड़ीघाट के झूलापुल में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. धीरे-धीरे झड़प खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें एक शख्स की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद पर झगड़ा शुरू हुआ, जो खूनी झड़प में बदल गया.
कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के मुताबिक, झूलापुल का रहने वाला रवि कुमार और प्रशांत की किसी बात को लेकर झूलापुर के ही नदीम के साथ विवाद हो गया. रवि कुमार और प्रशांत ने नदीम के साथ जमकर मारपीट कर दी.
ये भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में लापता हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया आरोपी किशोर को गिरफ्तार
मामले की सूचना नदीम के परिजनों को मिलते ही नदीम का साला इमरान अपने भाई अशरफ और भांजा नदीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचा. इस दौरान रवि और उनके साथियों ने गेती और फावड़े से उनके ऊपर भी हमला कर दिया.
हमले में अशरफ, नदीम, इमरान और भांजा नदीम घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, हमले में घायल अशरफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया. हालांकि अभी तक दूसरे पक्ष के सभी लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं, पुलिस के पास अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है.