कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 पर गुमखाल सतपुली के बीच एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची सतपुली पुलिस ने पिकअप वाहन से चालक को बाहर निकाला और सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर मैली सतपुली के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें चालक रोहित घिण्डियाल (26), निवासी किशनपुरी कोटद्वार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के चालक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और 108 की सहायता से सतपुली हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पढ़ें-कुंभ के इंतजाम से नाखुश नरेंद्र गिरी बोले- हम श्रद्धालुओं को बुलाएंगे, मंत्री बोले- संभव नहीं
सतपुली थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि पिकअप चालक कोटद्वार की ओर से पिकअप लेकर पौड़ी जा रहा था, तभी मैली सतपुली के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.