श्रीनगर: पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज डुंगरीपंथ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों लोग धारी देवी घूमने गए थे, तभी वापसी के दौरान ये दुर्घटना घट गई.
मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के आशुतोष नगर का रहने वाला सुमित कुड़ियाल और नवीन सिंह परमार देहरादून से श्रीनगर, धारी देवी आए हुये थे. तभी वापसी के दौरान उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सुमित कुड़ियाल की मौत हो गयी, जबकि नवीन गम्भीर रूप से घायल हो गया है. नवीन को हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम
श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई रविद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. शव को मोर्चरी में रखा गया है.