कोटद्वारः चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने चेकिंग के दौरान थाना कटघर जिला मुरादाबाद, यूपी निवासी दानिश (26 वर्ष) को 95 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने दुगड्डा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग अभियान के तहत एक हुंडई कार को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें 95 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा परिवहन करते हुए चालक दानिश को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः यूजेपी का विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय कूच, पुलिस हिरासत में 36 कार्यकर्ता
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि प्रत्येक चेकपोस्ट पर पहले उतरता था और आगे जाकर देखता था कि कोई चेकिंग तो नहीं है, फिर गाड़ी लेकर आगे जाता था. गांजा पहाड़ी क्षेत्रों से लाकर बिजनौर, मुरादाबाद क्षेत्र में लोगों को बेच कर मुनाफा कमाता था. पुलिस ने पकड़ी गई कार को सीज कर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.