कोटद्वार/लक्सर: जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान के निर्देश पर नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान जोरों-शोरों से चल रहा है. जिसके तहत कोटद्वार पुलिस ने दुगड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत न्ययालय में पेश किया गया है.
कोटद्वार कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान दुगड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र में वाहन के साथ 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम राजीव कुमार पुत्र राम सूरत बताया जा रहा है, जो विकासनगर गाड़ीघाट निकट जेपी इंटर कॉलेज के पीछे वाली गली का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बदला मौसम, बदरीनाथ-केदारनाथ में बारिश, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी
ऐसे में आरोपी राजीव कुमार UK 08 w 1931 के साथ मय शराब के साथ मुकदमा संख्या 169/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.
लक्सर में शराब की ओवर रेटिंग: वहीं, लक्सर एसडीएम ने ओवर रेट की शिकायतों के बाद आज शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पूर्व उन्होंने एक दुकान से ग्राहक बनकर शराब की बोतल मांगी तो दुकान के सेल्समैन ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य मांगा. जिस पर उन्होंने सेल्समैन को कड़ी फटकार लगाई. दुकान का निरीक्षण करने पर कई तरह की खामियां पाई गई. किसी भी दुकान पर मूल्य सूची नहीं लगी होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने व्यवस्था में सुधार के निर्देश दुकान संचालकों को दिए.