श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर इलाके में नशे का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है. श्रीनगर पुलिस ने साढ़े चार ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस सात अन्य युवाओं को भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल भेजा जा चुकी है.
बता दें, श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हितेश सेमवाल को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें, इससे पहले सात अन्य आरोपियों को स्मैक बेचने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है, जबकि 35 युवाओं की काउंसलिंग चल रही है.
पढ़ें- बेरीनाग: युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन, विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर किया गया सम्मानित
श्रीनगर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि श्रीनगर में बड़ी संख्या में युवा स्मैक के शिकार हैं. जिनकी काउंसलिंग जारी है. उन्होंने बताया कि आज पकड़ा गया युवा लंबे समय से स्मैक का सेवन कर रहा था. जिस वजह से अब वो स्मैक बेचने भी लगा था.