ETV Bharat / state

श्रीनगर में आज से ऑक्टेव फेस्टिवल का आयोजन, 8 राज्यों के कलाकार करेंगे प्रतिभाग - नॉर्थ ईस्ट राज्य के कलाकार प्रतिभाग

श्रीनगर में आज से ऑक्टेव फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिन के समारोह में 8 नॉर्थ ईस्ट राज्य के कलाकार प्रतिभाग करेंगे. फेस्टिवल का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.

Octave Festival organized in Srinagar
श्रीनगर में ऑक्टेव फेस्टिवल का आयोजन
author img

By

Published : May 20, 2022, 10:26 AM IST

श्रीनगरः भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा श्रीनगर में ऑक्टेव फेस्टिवल (Octave Festival) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे. नार्थ की संस्कृति को अन्य राज्यों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा किया जाएगा.

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर व संस्कृति मंत्रालय की निदेशक दीप्ति पोखर्णा ने बताया कि 20 मई से 22 मई तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें असम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड समेत अन्य नॉर्थ ईस्ट राज्यों के कलाकारों द्वारा वहां के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. साथ ही इन कलाकारों द्वारा श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के डांगचौरा व सुमाड़ी इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, विकास यात्रा में सबकी सहभागिता जरूरी

दीप्ति पोखर्णा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्थानीय लोग नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की संस्कृति को जानें. वहां के फोक कल्चर के बारे में जानें और नॉर्थ ईस्ट के लोग भी इस आयोजन से उत्तराखंड के बारे में जानें. उन्होंने बताया कि हर नॉर्थ ईस्ट राज्य से दो टीमों को बुलाया गया है. कुल मिलाकर 16 टीमें यहां अपना परफॉर्मेंस देंगी. ये सारे कार्यक्रम कोरियोग्राफर द्वारा तैयार किए गए हैं.

श्रीनगरः भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा श्रीनगर में ऑक्टेव फेस्टिवल (Octave Festival) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे. नार्थ की संस्कृति को अन्य राज्यों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा किया जाएगा.

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर व संस्कृति मंत्रालय की निदेशक दीप्ति पोखर्णा ने बताया कि 20 मई से 22 मई तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें असम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड समेत अन्य नॉर्थ ईस्ट राज्यों के कलाकारों द्वारा वहां के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. साथ ही इन कलाकारों द्वारा श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के डांगचौरा व सुमाड़ी इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, विकास यात्रा में सबकी सहभागिता जरूरी

दीप्ति पोखर्णा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्थानीय लोग नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की संस्कृति को जानें. वहां के फोक कल्चर के बारे में जानें और नॉर्थ ईस्ट के लोग भी इस आयोजन से उत्तराखंड के बारे में जानें. उन्होंने बताया कि हर नॉर्थ ईस्ट राज्य से दो टीमों को बुलाया गया है. कुल मिलाकर 16 टीमें यहां अपना परफॉर्मेंस देंगी. ये सारे कार्यक्रम कोरियोग्राफर द्वारा तैयार किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.