पौड़ी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए सभी प्रेक्षक तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी ले रहे हैं. साथ ही मतदान के दिन मतदाताओं के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.
प्रेक्षक हर दिन पौड़ी जिले की 6 विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने में जुटे हैं. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थसारथी मिश्रा ने पौड़ी विधानसभा सीट के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज से खुल गए 10 से 12 वीं तक के स्कूल, ये है गाइडलाइन
मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाएं: प्रेक्षक ने मतदाताओं के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही वॉल स्टीकर या दिशा सूचक चस्पा किए जाने चाहिए. साथ ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोगों के लिए शौचालयों की तरफ भी दिशा सूचक स्टीकर लगे होने चाहिए. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में चढ़ने उतरने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लिहाजा, हर मतदान केंद्र में दिव्यांगजनों के पहुंचने के लिए व्हीलचेयर और पालकी आदि की व्यवस्था भी पहले ही की जानी चाहिए. इसके साथ ही मतदान ग्राफ को बढ़ाने के टिप्स भी दिए.