पौड़ीः फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष छात्र बीते कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस कड़ी में उन्हें समर्थन देते हुए NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव राजपाल बिष्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय ने आयुष कॉलेजों में फीस बढ़ोत्तरी के शासनदेश को निरस्त कर दिया है. इसके बाद भी सरकार कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रही है. जिस वजह से छात्र आंदोलनरत हैं.
ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं IFS संजीव चतुर्वेदी, केंद्रीय लोकपाल में मांगी प्रतिनियुक्ति
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है. देश के प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि छात्रों के मन की बात सुनें और फीस वृद्धि को वापस लेने का आदेश दें. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.