पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए पालिका ने यूजर चार्जेस भी निर्धारित कर दिए हैं. इसमें दुकानों और घरों के लिए अलग-अलग टैरिफ है. पौड़ी शहर के 11 वार्डों से रोजाना कूड़े का कलेक्शन किया जा रहा है.
पढ़ें- बजट सत्र: सदन में पारित हुए तीन विधेयक, संशोधन के साथ किया गया बदलाव
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विभाग ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन से 80 हजार रुपये इकट्ठा किया है. उन्होंने बताया कि पालिका के इस अभियान के तहत किसी दुकानदार या किसी घर से यूजर चार्ज नहीं दिया जाता है और उस घर या दुकान के पास कूड़ा मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया जाएगा.
पौड़ी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह ने बताया कि पालिका के सभी वार्डों से कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन किया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रत्येक घर से 50 रुपये प्रतिमाह और दुकानों से 150 प्रतिमाह शुल्क निर्धारित किया गया है.