ETV Bharat / state

समान कार्य-समान वेतन सहित अपनी मांगों को लेकर NHM कर्मियों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांध जताया विरोध - Patron of the organization Dan Singh Bhandari

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संगठन ने पौड़ी और रुद्रपुर में अपनी मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. उनका कहना है कि वो कई बार अधिकारियों को पत्र भेज चुके हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. समान कार्य-समान वेतन दिए जाने के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन हो रहा है.

Rudrapur Protest News
Rudrapur Protest News
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:18 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:50 PM IST

पौड़ी/रुद्रपुर: पौड़ी जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संगठन ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनाखा प्रदर्शन शुरू किया है. संगठन का कहना है कि अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर वो शासन-प्रशासन को कई बार पत्र भेज चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई न होता देख वो 28 से 31 मई तक काटी पट्टी बांधकर आधा दिन ही कार्य करेंगे.

Rudrapur Protest News
1 जून से पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी.

एनएचएम (national health mission) कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मांग 60 साल तक के कार्य की अवधि और समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने की है. उनका वेतन काफी कम है. बावजूद इसके वो स्वास्थ्य विभाग और सरकार को निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए सरकार को उनकी 2 सूत्रीय मांगों को पूरा करना चाहिए.

Rudrapur Protest News
सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन.

रुद्रपुर में भी संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

उधर, रुद्रपुर में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इस दौरान कर्मचारियों ने सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भी प्रेषित किया. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह एक जून से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर देंगे.

पढ़ें- माता-पिता संग बाइक में बैठा बच्चा माना जाएगा तीसरी सवारी, लगेगा इतना जुर्माना

संगठन के संरक्षक दान सिंह भण्डारी ने बताया कि वह लंबे समय से इन सभी बिन्दुओं को लेकर सरकार से कई दौर की बैठक भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा अब तक उनकी मांगों को अनदेखा किया गया. उन्होंने बताया कि वह सरकार की अनदेखी का विरोध हाथों में काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों पर इसका असर न पड़े. उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारियों का भी सामूहिक स्वास्थ्य बीमा/गोल्डन कार्ड की सुविधा दी जाए.

इसके अलावा सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर कर्मचारियों के परिवारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता एवं रोजगार दें. साल 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान किया जाए. विभागीय ढांचे में सविदा कर्मचारियों के लिए एक्स कैडर का गठन किया जाना चाहिए. इसके अलावा कई और भी मांगे हैं.

रुद्रप्रयाग में भी एनएचएम कर्मियों का विरोध

रुद्रप्रयाग में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संगठन ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इस दौरान कोविड-19 सैंपलिंग, चेक पोस्ट स्क्रीनिंग, सर्विलांस रिपोर्टिंग, काउंसलिंग, होम आइसोलेशन सहित विभिन्न कार्यों में लगे एनएचएम कर्मचारी आधे दिन बाद होम आइसोलेशन पर चले गए. उनके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं काफी प्रभावित रहीं.

पौड़ी/रुद्रपुर: पौड़ी जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संगठन ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनाखा प्रदर्शन शुरू किया है. संगठन का कहना है कि अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर वो शासन-प्रशासन को कई बार पत्र भेज चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई न होता देख वो 28 से 31 मई तक काटी पट्टी बांधकर आधा दिन ही कार्य करेंगे.

Rudrapur Protest News
1 जून से पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी.

एनएचएम (national health mission) कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मांग 60 साल तक के कार्य की अवधि और समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने की है. उनका वेतन काफी कम है. बावजूद इसके वो स्वास्थ्य विभाग और सरकार को निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए सरकार को उनकी 2 सूत्रीय मांगों को पूरा करना चाहिए.

Rudrapur Protest News
सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन.

रुद्रपुर में भी संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

उधर, रुद्रपुर में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इस दौरान कर्मचारियों ने सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भी प्रेषित किया. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह एक जून से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर देंगे.

पढ़ें- माता-पिता संग बाइक में बैठा बच्चा माना जाएगा तीसरी सवारी, लगेगा इतना जुर्माना

संगठन के संरक्षक दान सिंह भण्डारी ने बताया कि वह लंबे समय से इन सभी बिन्दुओं को लेकर सरकार से कई दौर की बैठक भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा अब तक उनकी मांगों को अनदेखा किया गया. उन्होंने बताया कि वह सरकार की अनदेखी का विरोध हाथों में काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों पर इसका असर न पड़े. उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारियों का भी सामूहिक स्वास्थ्य बीमा/गोल्डन कार्ड की सुविधा दी जाए.

इसके अलावा सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर कर्मचारियों के परिवारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता एवं रोजगार दें. साल 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान किया जाए. विभागीय ढांचे में सविदा कर्मचारियों के लिए एक्स कैडर का गठन किया जाना चाहिए. इसके अलावा कई और भी मांगे हैं.

रुद्रप्रयाग में भी एनएचएम कर्मियों का विरोध

रुद्रप्रयाग में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संगठन ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इस दौरान कोविड-19 सैंपलिंग, चेक पोस्ट स्क्रीनिंग, सर्विलांस रिपोर्टिंग, काउंसलिंग, होम आइसोलेशन सहित विभिन्न कार्यों में लगे एनएचएम कर्मचारी आधे दिन बाद होम आइसोलेशन पर चले गए. उनके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं काफी प्रभावित रहीं.

Last Updated : May 28, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.