श्रीनगर: पहाड़ से दरकती चट्टानों के कारण बंद हुआ सिरोबगड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 कड़ी मशक्कत के 14 घंटे बाद खुल चुका है. लैंडस्लाइड जोन सिरोबगड़ के पास रात 12 बजे करीब मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था. सुबह से ही निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिशों में जुटा हुआ था.
सिरोबगड़ रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए जाने वाले NH-58 पर पढ़ता है. इसी रास्ते से होते हुए यात्रा काल के दौरान केदरानाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब के लिए यात्री जाते हैं. वहीं मार्ग बंद होने से हजारों लोगों को घंटों सड़क पर बिताना पड़ा.
पढ़ें: तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे, आप ने किया विरोध प्रदर्शन
वैकल्पिक मार्गों को सहारा
रात करीब 12 बजे बंद हुए मार्ग के बाद सुबह गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. लोगों की आवाजाही के साथ ही राशन, दूध, सब्जी और दवाईयों की सप्लाई भी ठप रही. पुलिस कर्मियों ने भी व्यवस्था संभालते हुए तुरंत लोगों को वैकल्पिक मार्ग से श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की तरफ रवाना किया. दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग हाईवे को खोलने में जुटा रहा.