ETV Bharat / state

पौड़ी में राज्यपाल से मिलीं NGO की महिलाएं, माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ - राज्यपाल गुरमीत सिंह का पौड़ी दौरा

प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी में हैं. उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जनपद में मिल रहे लाभ के बारे में चर्चा की.

Governor Gurmit Singh met women
Governor Gurmit Singh met women
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 2:21 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी में हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जनपद में मिल रहे लाभ के बारे में चर्चा की. बैठक में राज्यपाल ने काश्तकारों और पशुपालकों की मेहतन और उनकी आजिविका को बढ़ाने के प्रयासों को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जाना कि किस तरह सरकारी योजनाओं का सहारा लेकर जिला प्रशासन काश्तकारों की मदद कर सकता है.

राज्यपाल ने कुछ एनजीओ के साथ बैठक की. साथ ही जनता से मिलकर भी उनकी समस्याओं को सुना और काश्तकारों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी किया. उनकी मेहनत को सराहते हुए उनके फलों को चखकर काश्तकारों की तारीफ भी की. राज्यपाल ने बताया कि देश के अन्नदाताओं और काश्तकारों की ये मेहनत ही है कि देश कृषि के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर रहा है. राज्यपाल ने कई काश्तकारों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की बात कहक राजभवन में आमंत्रित भी किया है.

पौड़ी में राज्यपाल से मिलीं NGO की महिलाएं.

पढ़ें: हरीश रावत कल करेंगे 'मौन उपवास', इस बार DAP और गन्ना मूल्य हैं मुद्दा

राज्यपाल ने पर्यटन विभाग की ओर से चलाई जा रही चार दिवसीय माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि उनका एक-एक क्षण उत्तराखंड की सेवा के लिए समर्पित है. इसलिए जनता उनसे राजभवन में भी आकर मिल सकती है. जिससे जनता की समस्याओं को निराकरण किया जा सके. इसके लिए वे हमेशा प्रयास करते रहेंगे.

श्रीनगर: प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी में हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जनपद में मिल रहे लाभ के बारे में चर्चा की. बैठक में राज्यपाल ने काश्तकारों और पशुपालकों की मेहतन और उनकी आजिविका को बढ़ाने के प्रयासों को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जाना कि किस तरह सरकारी योजनाओं का सहारा लेकर जिला प्रशासन काश्तकारों की मदद कर सकता है.

राज्यपाल ने कुछ एनजीओ के साथ बैठक की. साथ ही जनता से मिलकर भी उनकी समस्याओं को सुना और काश्तकारों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी किया. उनकी मेहनत को सराहते हुए उनके फलों को चखकर काश्तकारों की तारीफ भी की. राज्यपाल ने बताया कि देश के अन्नदाताओं और काश्तकारों की ये मेहनत ही है कि देश कृषि के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर रहा है. राज्यपाल ने कई काश्तकारों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की बात कहक राजभवन में आमंत्रित भी किया है.

पौड़ी में राज्यपाल से मिलीं NGO की महिलाएं.

पढ़ें: हरीश रावत कल करेंगे 'मौन उपवास', इस बार DAP और गन्ना मूल्य हैं मुद्दा

राज्यपाल ने पर्यटन विभाग की ओर से चलाई जा रही चार दिवसीय माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि उनका एक-एक क्षण उत्तराखंड की सेवा के लिए समर्पित है. इसलिए जनता उनसे राजभवन में भी आकर मिल सकती है. जिससे जनता की समस्याओं को निराकरण किया जा सके. इसके लिए वे हमेशा प्रयास करते रहेंगे.

Last Updated : Oct 28, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.