पौड़ी: जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वह पहले भी पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं और पौड़ी की भौगोलिक परिस्थितियों से परिचित हैं. यहां पर विकास करने के विभिन्न माध्यम हैं और पौड़ी को विकास की गति देने के लिए कृषि, बागवानी के क्षेत्र में भी तेजी से कार्य करना होगा. साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में पौड़ी को विकसित करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उन्हें भी गति देने का काम किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पौड़ी के प्रत्येक ब्लॉक में क्लस्टर के आधार पर उद्यानीकरण किया जाएगा और ग्रोथ सेंटर स्थापित कर उनमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाएंगी. जनपद पौड़ी के कोटद्वार को छोड़कर अन्य सभी हिस्सों में उद्यम स्थापित नहीं हैं, जिसको लेकर जिला उद्यान केंद्र के साथ मिलकर अन्य क्षेत्रों में उद्यम स्थापित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड फायर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, सीएम ने दिए निर्देश
इसके साथ ही राजस्व विभाग के जो भवन हैं उनकी स्थिति जर्जर बनी हुई है. उन सभी राजस्व चौकियों का निरीक्षण कर उन भवनों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी जाएगी. साथ ही सभी राज्य से चौकियों के सुधारीकरण का कार्य भी किया जाएगा, ताकि सभी राजस्व उपनिरीक्षक इन चौकियों में बैठ कर अपना कार्य कर सकें और आम जनता को भी आने-जाने में तकलीफ ना हो.
ग्राम पंचायत मरखोड़ा में शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में खिर्सू के ग्राम पंचायत मरखोड़ा के पंचायत भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया. सिविल जज व प्राधिकरण की सचिव इंदू शर्मा ने शिविर की अध्यक्षता की. शिविर के दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल के माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्र भी बनाए गए.
वहीं, शिविर में प्राधिकरण की सचिव इंदू शर्मा ने विभिन्न विभागों के माध्यम से लगाए स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य देश के हर नागरिक को न्याय दिलाना है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए.