पौड़ी: जिले में चारधाम यात्रियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को रूट डाइवर्ट की जानकारी दी गई. साथ ही तीर्थयात्रियों को भी रूट की जानकारी देने की बात कही गई.
बता दें कि कोटद्वार से आने वाले यात्री जो ऋषिकेश या हरिद्वार जाना चाहते हैं, उन्हें बाइपास भेजा जा रहा है. वहीं जो पर्यटक बदरीनाथ और केदारनाथ जाना चाहते हैं उन्हें शहर या बाहर से डाइवर्ट करके भेजा जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से नियमों का ठीक तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. शहर में जगह-जगह आड़े तिरछे तरीके से खड़े वाहनों की वजह से जाम लग रहा है. साथ ही पार्किंग का भी सही से प्रयोग नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, सीओ पौड़ी अनिल कुमार जोशी ने कहा कि पौड़ी के मुख्य तिराहे पर आने वाले यात्रियों को रूट डाइवर्ट की जानकारी देकर बिना जाम वाली जगहों से भेजा जा रहा है. साथ ही जो व्यक्ति शहर में आना चाहता है उसके लिए भी यातायात की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं ताकि शहर में किसी तहर का जाम न लगे.