ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तेजी से टीकाकरण जारी, नेपाली मूल के नागरिकों और मजदूरों को भी लगी वैक्सीन

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 6:04 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत करीब 200 नेपाली मूल के नागरिकों और मजदूरों को कोविशील्ड की पहली डोज लगाई गई. चारधाम यात्रा के मद्देनजर व्यापारियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है.

covid vaccination
वैक्सीनेशन

श्रीनगरः उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में भी बाजार चौकी को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पहले दिन करीब 200 नेपाली मूल के लोगों और मजदूरों को कोविशील्ड (Covishield) की पहली डोज लगाई गई.

बता दें कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर व्यापारियों, नेपाली मूल के नागरिकों और मजदूरों को वैक्सीनेट करने को लेकर ड्राइव शुरू किया गया है. इसके अलावा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में भी स्थानीय लोगों के लिए दो डोर खोले गए हैं. जहां पर आसानी से लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.

नेपाली मूल के नागरिकों को लगा टीका.

ये भी पढ़ेंः दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप, यहां करें रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन के लिए लाना होगा अपना या परिचित का पहचान पत्र

वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत नेपाली मूल के लोगों और मजदूरों को अपना पहचान पत्र या अपने किसी परिचित का पहचान पत्र लाना होगा. जिसके बाद उन्हें बाजार चौकी में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा चारधाम यात्रा के मद्देनजर व्यापारियों को भी टीके लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गजब: सेंटर से बिना वैक्सीन लिए घर लौटा बुजुर्ग, मैसेज में मिला कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट

रोजाना 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

वहीं, टीकाकरण के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल बिष्ट ने बताया कि हर दिन 200 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, कोविशील्ड (Covishield) का टीका नेपाली मूल के लोगों और मजदूरों को लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में गिर रहा वैक्सीनेशन ग्राफ, कोविशील्ड का कोटा खत्म, कोवैक्सीन का स्टॉक भी कम

प्रदेश में 8,36,177 लोगों को लग चुकी है दोनों डोज

वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में गुरुवार को कुल 44,959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. इसके अलावा कुल 8,36,177 लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि, 18+ के 13,71,123 लोगों को अभीतक कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है.

श्रीनगरः उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में भी बाजार चौकी को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पहले दिन करीब 200 नेपाली मूल के लोगों और मजदूरों को कोविशील्ड (Covishield) की पहली डोज लगाई गई.

बता दें कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर व्यापारियों, नेपाली मूल के नागरिकों और मजदूरों को वैक्सीनेट करने को लेकर ड्राइव शुरू किया गया है. इसके अलावा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में भी स्थानीय लोगों के लिए दो डोर खोले गए हैं. जहां पर आसानी से लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.

नेपाली मूल के नागरिकों को लगा टीका.

ये भी पढ़ेंः दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप, यहां करें रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन के लिए लाना होगा अपना या परिचित का पहचान पत्र

वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत नेपाली मूल के लोगों और मजदूरों को अपना पहचान पत्र या अपने किसी परिचित का पहचान पत्र लाना होगा. जिसके बाद उन्हें बाजार चौकी में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा चारधाम यात्रा के मद्देनजर व्यापारियों को भी टीके लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गजब: सेंटर से बिना वैक्सीन लिए घर लौटा बुजुर्ग, मैसेज में मिला कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट

रोजाना 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

वहीं, टीकाकरण के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल बिष्ट ने बताया कि हर दिन 200 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, कोविशील्ड (Covishield) का टीका नेपाली मूल के लोगों और मजदूरों को लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में गिर रहा वैक्सीनेशन ग्राफ, कोविशील्ड का कोटा खत्म, कोवैक्सीन का स्टॉक भी कम

प्रदेश में 8,36,177 लोगों को लग चुकी है दोनों डोज

वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में गुरुवार को कुल 44,959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. इसके अलावा कुल 8,36,177 लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि, 18+ के 13,71,123 लोगों को अभीतक कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.