ETV Bharat / state

श्रीनगर और देहरादून में शातिंपूर्वक संपन्न हुई NDA-CDS की परीक्षा - NDA and CDS exams

श्रीनगर और देहरादून में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए/सीडीएस की परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई. श्रीनगर में दोनों परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 1100 ने परीक्षा दी.देहरादून के 21 परीक्षा केंद्रो पर सीडीएस प्रथम-2023 परीक्षा और 33 परीक्षा केन्द्रों पर एनडीए नेवल एकेडमी की परीक्षा आयोजित की गई.

Etv Bharat
श्रीनगर और देहरादून में शातिंपूर्वक संपन्न हुई NDA-CDS की परीक्षा
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 8:27 PM IST

श्रीनगर/देहरादून संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए/सीडीएस की परीक्षा श्रीनगर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. श्रीनगर के सात परीक्षा केंद्रों पर हुई इन परीक्षाओं में 1100 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. श्रीनगर में चार परीक्षा केंद्रों पर हुई एनडीए की परीक्षा में 1041 में से 684 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि तीन केंद्रों पर हुई सीडीएस की परीक्षा में 786 में से कुल 416 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

एसडीएम ने बताया परीक्षा के लिए श्रीनगर में सात केंद्र बनाए गए थे. जिसमें कुल 1,828 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. तीन केंद्रों पर सीडीएस और चार केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधियों ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें: माइनॉरिटी कैटेगरी के नाम पर 'खेल' कर रहे नामी प्राइवेट स्कूल!, लटकी जांच की 'तलवार'

वही, इन सब के बीच विभिन्न जगहों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों को ढूंढ़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. परीक्षा केंद्रों को जाने वाले रास्तों में केंद्रों के नाम वाले बोर्ड नहीं होने के चलते परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर को ढूंढते रहे. परीक्षार्थी अपने एग्जाम केंद्र का पता लगाने के लिए सुबह 8 बजे से ही केंद्रों को खोजते नजर आए. जबकि परीक्षा शुरू होने का समय 10 बजे था.बता दें कि रविवार को आयोजित हुई एनडीए/सीडीएस की परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिड़ला परिसर में शनिवार को कार्यशाला भी हुई थी. इस मौके पर उप जिला अधिकारी अजय वीर सिंह ने सभी केंद्रों के वेन्यू सुपरवाइजर, को-सुपरवाइजर, कक्ष निरीक्षक, एलओयू को त्रुटि रहित परीक्षा को संपादित करने के लिए निर्देशित किया था.

देहरादून के 21 परीक्षा केंद्रो पर सीडीएस प्रथम-2023 परीक्षा और 33 परीक्षा केन्द्रों पर एनडीए नेवल एकेडमी की परीक्षा आयोजित की गई. जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई. परीक्षा के लिए 3 जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे, जो निरन्तर परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षण कर स्थिति की जायजा लेते रहे.

सीडीएस परीक्षा- प्रथम 2023 तीन पालियों में सम्पन्न हुई. द्वितीय और तृतीय पाली जनपद के 21 परीक्षा केन्दों पर परीक्षा सम्पन्न हुई. जिनमें प्रथम पाली में परीक्षा में पंजीकृत 9201 परीक्षार्थियों में 5915 उपस्थित रहे. 3286 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 5985 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 3306 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तृतीय पाली में पंजीकृत 4447 परीक्षार्थियों में से 2744 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. एनडीए और नेवल एकेडमी की परीक्षा के लिए पंजीकृत 13609 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 10408 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 10276 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 3333 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

श्रीनगर/देहरादून संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए/सीडीएस की परीक्षा श्रीनगर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. श्रीनगर के सात परीक्षा केंद्रों पर हुई इन परीक्षाओं में 1100 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. श्रीनगर में चार परीक्षा केंद्रों पर हुई एनडीए की परीक्षा में 1041 में से 684 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि तीन केंद्रों पर हुई सीडीएस की परीक्षा में 786 में से कुल 416 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

एसडीएम ने बताया परीक्षा के लिए श्रीनगर में सात केंद्र बनाए गए थे. जिसमें कुल 1,828 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. तीन केंद्रों पर सीडीएस और चार केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधियों ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें: माइनॉरिटी कैटेगरी के नाम पर 'खेल' कर रहे नामी प्राइवेट स्कूल!, लटकी जांच की 'तलवार'

वही, इन सब के बीच विभिन्न जगहों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों को ढूंढ़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. परीक्षा केंद्रों को जाने वाले रास्तों में केंद्रों के नाम वाले बोर्ड नहीं होने के चलते परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर को ढूंढते रहे. परीक्षार्थी अपने एग्जाम केंद्र का पता लगाने के लिए सुबह 8 बजे से ही केंद्रों को खोजते नजर आए. जबकि परीक्षा शुरू होने का समय 10 बजे था.बता दें कि रविवार को आयोजित हुई एनडीए/सीडीएस की परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिड़ला परिसर में शनिवार को कार्यशाला भी हुई थी. इस मौके पर उप जिला अधिकारी अजय वीर सिंह ने सभी केंद्रों के वेन्यू सुपरवाइजर, को-सुपरवाइजर, कक्ष निरीक्षक, एलओयू को त्रुटि रहित परीक्षा को संपादित करने के लिए निर्देशित किया था.

देहरादून के 21 परीक्षा केंद्रो पर सीडीएस प्रथम-2023 परीक्षा और 33 परीक्षा केन्द्रों पर एनडीए नेवल एकेडमी की परीक्षा आयोजित की गई. जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई. परीक्षा के लिए 3 जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे, जो निरन्तर परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षण कर स्थिति की जायजा लेते रहे.

सीडीएस परीक्षा- प्रथम 2023 तीन पालियों में सम्पन्न हुई. द्वितीय और तृतीय पाली जनपद के 21 परीक्षा केन्दों पर परीक्षा सम्पन्न हुई. जिनमें प्रथम पाली में परीक्षा में पंजीकृत 9201 परीक्षार्थियों में 5915 उपस्थित रहे. 3286 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 5985 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 3306 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तृतीय पाली में पंजीकृत 4447 परीक्षार्थियों में से 2744 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. एनडीए और नेवल एकेडमी की परीक्षा के लिए पंजीकृत 13609 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 10408 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 10276 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 3333 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 16, 2023, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.