पौड़ी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने पीएम और मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का निर्णय लिया है. वहीं, मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 नवंबर से इसकी शुरूआत भगवान कंडोलिया मंदिर से की जाएगी.
दरअसल, पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से केंद्र व राज्य सरकार को विरोध कर अपनी मांगों से अवगत कराया जा रहा है. इसी कड़ी में मंच की ओर से पौड़ी में बैठक आयोजन की गई. इस दौरान मंच के प्रांतीय सचिव सीता राम पोखरियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर, मंच लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहा है. लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को सकारात्मक परिणाम देने के बजाए उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन को देखते हुए अलर्ट पर दून पुलिस, DIG ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वहीं, मंच के प्रांतीय सचिव सीता राम ने बताया कि मंच की ओर से एक अभियान की शुरूआत की जा रही है. जिसके तहत प्रदेशभर से 78 हजार पोस्टल कार्ड, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए अनुरोध किया जाएगा.