श्रीनगरः राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पीजी कोर्स के संचालन के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination in Medical Sciences) की टीम ने सर्जरी और ईनएनटी (कान, नाक एवं गला) विभाग के मूल्यांकन के लिए निरीक्षण (Srinagar Medical College Inspection) किया.
दरअसल, मेडिकल कॉलेज ने 6 विभाग (बाल रोग, ईएनटी, हड्डी रोग, सर्जरी, एनेस्थीसिया व मेडिसिन) में डीएनबी (3 वर्षीय डिग्री कोर्स) हेतु एनबीईएमएस में आवेदन किया हुआ है. इसी क्रम में एनबीईएमएस की टीम शुक्रवार को यहां पहुंची. संस्थान के निरीक्षक डॉ. विनोद मलिक (सीनियर कंसल्टेंट सर्जरी विभाग सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली) और डॉ. रवि मेहर (प्रोफेसर, ईएनटी एमएमसी दिल्ली) ने निरीक्षण किया. दोनों निरीक्षकों ने मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल में वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और क्लास रुम आदि का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी.
ये भी पढ़ेंः सेट्रल फॉर तराई रिसर्च एजुकेशन एंड डेवलपमेंट की स्थापना, तराई के इतिहास को संजोने की कवायद
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि बाल रोग, ईएनटी और एनेस्थीसिया में इसी सत्र से 2 वर्षीय एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स शुरू हुए हैं. उक्त विभागों सहित 6 विभागों में डीएनबी (डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड) कोर्स के लिए आवेदन किया हुआ है. बाल रोग विभाग में एक महीने पूर्व निरीक्षण हो चुका है. शुक्रवार को दो और विभागों के लिए निरीक्षण हुआ. अभी तीन और विभागों में निरीक्षण होना है.