पौड़ी: उत्तराखंडी वेब सीरीज 'संजोग' को आज शाम 5 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब (youtube) पर रिलीज किया गया है. यह वेब सीरीज अनिल बिष्ट एंटरटेनमेंट की तरफ से बनाई गई है. उससे पहले नगर पालिका सभागार पौड़ी में प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने वेब सीरीज के पोस्टर का विमोचन किया.
इस वेब सीरीज को स्थानीय कलाकारों के साथ पौड़ी के आसपास के इलाकों में ही शूट किया गया है, जिससे की पौड़ी के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सके. इस मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज के समय में वेब सीरीज की मदद से प्रतिभावान कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म मिल रहा है, जिससे कि वह अपनी प्रतिभा को जनता तक पहुंचा पा रहे हैं. उनकी इस प्रतिभा को निखारने में भी यह प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित हो रहा है.
पढ़ें- CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
नेगी दा ने कहा कि पहाड़ के विभिन्न मुद्दों को लेकर बनाई जा रही वेब सीरीज से सभी को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. साथ ही समाज के लिए भी एक संदेश प्रस्तुत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवा कलाकारों के लिए यह काफी बेहतर प्लेटफॉर्म है. इस तरह की वेब सीरीज को बनाकर समाज को नई दिशा दी जा रही है.