श्रीनगर: नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों की 254 किमी पैदल पद यात्रा आज श्रीनगर पहुंची. इस दौरान यात्रा को नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, आम आदमी पार्टी, प्रगतिशील जनमंच, कांग्रेस, आर्यन छात्र संगठन, आइसा सहित गढ़वाल विवि के छात्र संगठनों ने अपना समर्थन दिया. नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी यात्रा में शामिल होते हुए श्रीनगर तक पैदल पहुंची.
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है, पहले सरकार ने ग्रामीणों की मांग को न मानते हुए उनपर लाठी चार्ज किया. जिसके कारण अब मजबूरन ग्रामीणों को पैदल यात्रा निकालनी पड़ रही है. जब यात्रा गढ़वाल विवि के मुख्य गेट पर पहुंची तो विवि के छात्रों ने फूल मालाओं के साथ यात्रा को अपना समर्थन दिया. विवि के सभी छात्र नेता इस पदयात्रा में शामिल हुए.
पढ़ें- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने
इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार शराब, खनन कारोबारियों के लिए हर प्रकार के मानक बदल रही है. लेकिन नंद प्रयाग घाट क्षेत्र के लोगों के लिए वो कुछ नहीं करना चाहती. नंद प्रयाग घाट क्षेत्र के लोग अपनी सड़क को चौड़ा करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है. जिसके कारण मजबूरन ग्रामीण 125 दिन से हड़ताल पर हैं. आंदोलनकारियों ने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे दिल्ली जंतर मंतर तक पैदल यात्रा निकालेंगे.