पौड़ीः कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत नंदोली गांव के पास लगे हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाला धुआं ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. लोगों को धुएं से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी की शिकायत हो रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पौड़ी डीएम से भी की है.
ग्रामीणों के मुताबिक इन दिनों प्रवासी अपने गांव वापस लौटे हैं. गांव में बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों की संख्या काफी है. ऐसे में गांव के पास लगे हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से स्वास्थ्य पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीणों ने डीएम से हॉट मिक्स प्लांट को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में टैक्सी-मैक्सी संचालक परेशान, खेती करने को मजबूर
वहीं पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसके बाद ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण कर दिया जाएगा.