पौड़ी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-2018 परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसमें पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली नंदिता काला ने 19वीं रैंक हासिल की है. नंदिता की इस सफलता के बाद से ही उनके घर में खुशी का माहौल है. नंदिता ने हाल ही में पौड़ी परिसर से एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
पौड़ी के सुमाड़ी गांव की रहने वाली नंदिता काला की शुरुआती शिक्षा पौड़ी के प्राइवेट स्कूल से हुई है. जिसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने नैनीताल से पूरी की. नंदिता काला ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी किया. जिसके बाद उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पौड़ी परिसर से एलएलएम किया. नंदिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है. नंदिता के पिता पौड़ी परिसर में राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष हैं. उनकी माता भी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. नंदिता के पिता प्रोफेसर राकेश काला ने बताया कि आज बेटी ने उनका सपना पूरा किया है. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
पढ़ें-HNB के पौड़ी कैंपस के छात्रावास में पेयजल सप्लाई नहीं, छात्राएं परेशान
ईटीवी भारत से खास बातचीत में नंदिता ने कहा कि वह शुरुआती समय से न्यायिक सेवा में जाना चाहती थी. पहली बार असफलता मिलने के बाद हार नहीं मानी और फिर से मेहनत की. जिसका परिणाम है कि आज वे कामयाब हो पाई हैं. नंदिता ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जब तक हम अपने उद्देश्य को हासिल न कर लें तबतक मेहनत करते रहनी चाहिए.