कोटद्वारः नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानदारों के पास से पॉलिथीन मिलने पर टीम ने करीब 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही कई दुकानदारों को नोटिस भी थमाया.
मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने ऑडिटोरियम के पास अवैध अतिक्रमण, गंदगी और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान टीम को जूस बेचने वाले चार विक्रेताओं के पास गंदगी और पॉलिथीन मिली. जिसपर टीम ने उनका चालान किया. साथ ही पॉलिथीन में सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला.
ये भी पढ़ेंः खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी, सहमे ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार
वहीं, नगर आयुक्त मनीष कुमार ने बताया कि लगातार दुकानदारों के पास से पॉलिथीन होने की शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर अभियान चलाया गया. चेकिंग में 6 दुकानदारों के पास पॉलिथीन और गंदगी पाई गई. पूरे अभियान में 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा.